पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि इस हमले का बदला लिया जाएगा और गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन का समर्थन किया और कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं। इसी बीच राजद के कार्यकर्ताओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं।
‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारे
दरअसल, लखीसराय जिला के अंतर्गत सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय में “आतंक के विरुद्ध एकजुटता का संदेश देते हुए महागठबंधन और राजद के नेताओं ने पाकिस्तान का विरोध किया, लेकिन जब नारा लगाने की बारी आई तो ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा बैठे। लखीसराय सूर्यगढ़ा के अस्पताल के पास शहीद चौक से एक कैंडल मार्च निकाला गया था।
गलती का हुआ एहसास तो…
इस दौरान राजद के नेताओं को जब ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने थे, तब गलती से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लग गया। हालांकि तुरंत उन्हें गलती का एहसास हुआ और इसमें सुधार किया। हालांकि यह कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोग राजद पर निशाना साध रहे हैं।
फिसली जुबान, अर्थ का हो गया अनर्थ!
---विज्ञापन---लखीसराय में महागठबंधन के नेता पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, फिसली जुबान और बोले बैठे- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा!
अब क्या कहें….#Bihar pic.twitter.com/wZ8Cpw91LX
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) April 27, 2025
क्या बोले राजद नेता?
राजद नेता प्रेम सागर चौधरी ने बताया कि यह केवल एक मार्च नहीं, बल्कि मानवता के पक्ष में और नफरत के खिलाफ एक आवाज है, और जो भी पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी हुई, उसमें वामपंथी नेता की जुबान फिसल गई थी। गलती का एहसास होते हुए उसमें सुधार किया गया। हिंदुस्तान जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। पाकिस्तान मुर्दाबाद था और मुर्दाबाद रहेगा।