वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद पास हुए वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है। यहां वक्फ संशोधन बिल के विरोध में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए हैं। कटिहार शहर की खास सड़कों पर नौजवान कमिटी के बैनर तले लोगों की भारी भीड़ ने नए वक्फ कानून का जोरदार विरोध किया और मार्च निकाला।
कटिहार में नए संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ आज जोरदार विरोध प्रदर्शन।जिला नौजवान कमेटी के सफल आयोजन। जिला के कोने कोने से पहुंचे लोगों के इस प्रदर्शन को शासन प्रशासन के लोग हल्के में ना ले। देशभर में आंदोलन जारी है। इंडिया गठबंधन और तमाम सेक्युलर पार्टियों के सदस्यों ने जो इस बिल… pic.twitter.com/ewNnP8ERMH
---विज्ञापन---— Tauquir Alam तौकीर आलम (@AlamTauquirJNU) April 12, 2025
मुसलमानों के अधिकारों का हनन
सड़कों पर उतरें मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने सरकार से एकजुट होकर इस कानून को वापस लेने की मांग की, साथ ही इसे काला कानून बताया। जानकारी के अनुसार, शहर के चौधरी मोहल्ला से निकलकर यह जुलूस शहीद चौक तक पहुंचा, जहां एक सभा हुई। यहां सभी लोगों ने वक्फ संशोधन बिल 2025 को काला कानून बताते हुए मुसलमानों के अधिकारों का हनन बताया।
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कटिहार… pic.twitter.com/xsD4WnffoF
— Azhar Nazami (@nazami393) April 12, 2025
लगाए सरकार के खिलाफ नारे
इतना ही नहीं, सभी प्रदर्शनकारी तख्तियां लेकर सड़क पर बैठ गए और नए कानून के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद जिला नौजवान कमिटी के सदस्यों ने शहर के थाना प्रभारी को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है।
यह भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में होगी बारिश, आंधी-तूफान की आशंका; मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
बता दें कि वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार को भी बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला था। इस जुलूस में राजद नेता राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव भी शामिल हुए थे।