---विज्ञापन---

बिहार
live

Kasba Election Results 2025: कसबा विधानसभा सीट से LJP के नितेश कुमार सिंह ने INC के इरफान आलम को हराया, 12875 वोटों से जीते

Kasba Election 2025: पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा कसबा विधानसभा सीट से LJP के नितेश कुमार सिंह ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के इरफान आलम को हरा दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 17, 2025 15:22

Kasba Election Results 2025: आज यानी कि 14 नवंबर, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का दिन रहा. मतों की गिनती हुई, जिसके बाद राज्य में एक बार फिर से एनडीए का दबदबा देखने के लिए मिला. कसबा विधानसभा सीट के भी चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं. इस सीट पर LJP के नितेश कुमार सिंह का दबदबा देखने के लिए मिला है. उन्होंने कांग्रेस के इरफान आल्म को 12875 वोटों से हरा दिया है. नितेश कुमार को 86877 वोट मिले हैं तो इरफान आल्म को कुल 74002 वोट हासिल हुए हैं.

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---

कौन-कौन है चुनावी मैदान पर

कसबा विधानसभा क्षेत्र में इस बार AIMIM से मो. शाहनवाज आलम, कांग्रेस से मो. इरफान आलम, JSP से इत्तेफाक आलम और LJP(R) से नितेश कुमार सिंह चुनावी मैदान में थे.

यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

---विज्ञापन---

कसबा विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

उम्मीदवार के नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
मोहम्मद अफाक आलमकांग्रेस77,410
प्रदीप कुमार दासएलजेपी60,132
राजेंद्र यादवएचएएम23,716

कसबा विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े

उम्मीदवार के नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
मोहम्मद अफाक आलमकांग्रेस81,633
बीजेपीप्रदीप कुमार दास79,839
निर्दलीयसंजय कुमार मिर्धा4,777

23:17 (IST) 14 Nov 2025
Kasba Election Results 2025 LIVE: कसबा विधानसभा सीट से LJP के नितेश कुमार सिंह ने INC के इरफान आलम को हराया

कसबा विधानसभा सीट के भी चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं. इस सीट पर LJP के नितेश कुमार सिंह का दबदबा देखने के लिए मिला है. उन्होंने कांग्रेस के इरफान आल्म को 12875 वोटों से हरा दिया है. नितेश कुमार को 86877 वोट मिले हैं तो इरफान आल्म को कुल 74002 वोट हासिल हुए हैं.

15:52 (IST) 14 Nov 2025
Kasba Election Results 2025 LIVE: कसबा सीट पर LJP के नितेश कुमार सिंह 10793 वोटों से आगे

बिहार की कसबा विधानसभा सीट पर LJP के नितेश कुमार सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वह INC के इरफान आलम से 10793 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:58 (IST) 14 Nov 2025
Kasba Election Results 2025 LIVE: कसबा विधानसभा सीट पर LJP के नितेश कुमार सिंह आगे

पहले रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. कसबा विधानसभा सीट पर LJP के नितेश कुमार सिंह ने बढ़त बनाई है. सत्ता की दौड़ में INC के इरफान आलम पीछे चल रहे हैं.

09:22 (IST) 14 Nov 2025
Kasba Election Results 2025 LIVE: कसबा सीट पर मतों की गिनती शुरू

बिहार चुनावों की मतगणना आज 8 बजे से शुरू हो चुकी है. ऐसे में कसबा सीट पर पहले रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. कसबा विधानसभा सीट पर LJP के नितेश कुमार सिंह और INC के इरफान आलम के बीच टक्कर है.

09:21 (IST) 14 Nov 2025
Kasba Election Results 2025 LIVE: कसबा विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

कसबा विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़ों की बात की जाए तो पिछली बार कांग्रेस के मोहम्मद अफाक आलम ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 77,410 वोट मिले थे. वहीं, प्रदीप कुमार दास (एलजेपी) को 60,132 वोट तो राजेंद्र यादव (एचएएम) को 23,716 वोट मिले थे.

First published on: Nov 14, 2025 06:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.