News24 Journalist Attacked in Katihar School : बिहार के कटिहार जिले के एक स्कूल में रिएलिटी चेक करने पहुंचे न्यूज24 के पत्रकार प्रिंस गुप्ता पर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने ही हमला कर दिया। उन्हें कई घंटों तक बंधक भी बनाए रखा। दरअसल, प्रिंस गुप्ता यह देखने पहुंचे थे कि नए साल के मौके पर स्कूल खुला है या नहीं क्योंकि प्रशासन ने नए साल पर भी स्कूल खोलने का निर्देश दिया था। यह घटना मनिहारी में स्थित पन्ना लाल सुरेंद्र लाल प्लस 2 विद्यालय की है।
प्रिंस गुप्ता जब स्कूल पहुंचे तो उनके और कैमरामैन के साथ मारपीट की गई और शिक्षकों ने उनकी माइक आईडी भी तोड़ दी। इसके बाद उन्हें बंधक बना लिया। प्रिंस ने बताया कि शिक्षा विभाग ने नियम लागू किया है कि नए साल पर सभी स्कूल खुले रहेंगे और हम यही देखने पहुंचे थे। लेकिन शिक्षकों ने यहां गुंडों की तरह व्यवहार किया। किसी तरह उन्होंने बाहर लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई तब स्थानीय लोगों ने आकर उन्हें छुड़ाया।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने की सख्त कार्रवाई की मांग
जब मामला बढ़ा तो प्रिंसिपल और शिक्षक सभी वहां से भाग गए। बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर भी इसी तरह का मामला सामने आया था। इस पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जैसा ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि स्कूलों में बच्चे आ रहे हैं असल में ऐसा है नहीं। उन्होंने कहा कि सच्चाई जानने पहुंचे पत्रकार के साथ जैसा व्यवहार हुआ उसके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
चिराग पासवान बोले- लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हुआ
वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है और उस पर ऐसा हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रशासन को इसकी तत्काल जांच करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पासवान ने आगे कहा कि प्रकार पर हमले की इस घटना को कतई हल्के में नहीं लिया जा सकता। यह बहुत गंभीर मामला है। सच्चाई दिखाने पहुंचे पत्रकार पर इस तरह का हमला बिल्कुल ठीक नहीं है।
<>