Indore Couple Case Update: इंदौर कपल के मिसिंग मिस्ट्री हनीमून पर से पर्दा उठ गया है। इस मामले की सच्चाई ने सभी के पैरों तले जमीन खिसका दी। आज सोनम रघुवंशी अपने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या मामले में गिरफ्तार कर ली गई है। मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर पटना पहुंच चुकी है। यहां सोनम को फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया है। जानकारी के अनुसार, सोनम को पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट में गुवाहाटी ले जाया जाएगा। फिलहाल, शिलांग पुलिस की टीम सोनम रघुवंशी को लेकर 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर निकल गई है।
सोनम रघुवंशी अपडेट मामला
---विज्ञापन---सोनम को फुलवारी थाने में उसे रखा गया है बड़ी सुरक्षा के बीच … फुलवारी थाने में सभी आरोपी को रखा गया है। वहां से उसे दिन में लेकर विमान से पुलिस सीधे गुवाहाटी के लिए रवाना होगी।
पूनम को लेकर आने वाले ड्राइवर ने बताया कि सोनम मैम को लेकर आए हैं। pic.twitter.com/51iQbAwMAz
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) June 10, 2025
क्या बोला ड्राइवर?
इस दौरान पुलिस के साथ सोनम को फुलवारी थाने लेकर आने वाले ड्राइवर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह गाजीपुर से अभी सोनम रघुवंशी को लेकर आया है। मीडिया के पूछने पर ड्राइवर ने बताया कि उनके साथ स्क्वाड की कई गाड़ियां थीं। उसने कहा कि वह पुलिस के साथ सोनम को गाजीपुर से पटना लेकर आया है। लेकिन, अब यहां से सोनम को कहां ले जाएंगे, इसका कोई अंदाजा नहीं है, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case : क्या होती है ट्रांजिट रिमांड? जिसके जरिए सोनम को साथ ले जाएगी शिलॉन्ग पुलिस
सोनम ने पुलिस से मांगा था खाना
वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, सोनम समेत सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच फुलवारी थाने में रखा गया है। आज दिन में उन्हें पुलिस हवाई जहाज से सीधे गुवाहाटी लेकर जाएगी। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सोनम पूरे रास्ते शांत बैठी हुई थी। उसने एक बार पुलिस से खाना मांगा था। जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट से मेघालय पुलिस सोनम को पटना से गुवाहाटी लेकर जाएगी। इसके बाद गुवाहाटी से शिलांग ले जाएगी।