Bihar Nawada News: बिहार के नवादा में महादलितों का टोला फूंके जाने के मामले पर सिसायत गर्मा गई है। बयानबाजी जारी है। लेकिन जिन दलित परिवारों का घर फूंका गया है। उनकी कहानी जान रूह कांप जाती है। ग्राउंड जीरो से आ रही खबरों में कहा गया है कि दबंगों की संख्या 100 के करीब थी, रात के अंधेरे में दबंगों ने गांव में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। भगदड़ मची तो उन्होंने सभी घरों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दलित परिवारों ने किसी तरह अपने बच्चों को छुपाया और फिर प्रशासन को फोन किया।
नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है।
---विज्ञापन---अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2024
---विज्ञापन---
नवादा का कृष्णानगर टोला खुरी नदी के किनारे पर बसा है। यहां मांझी और रविदास जाति के लोग रहते हैं। घटना रात के आठ बजे के बाद की है। ज्यादा परिवार गर्मी के चलते घर के बाहर बैठे थे, इसी बीच बड़ी संख्या में दबंग पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। विरोध करने वाले लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हालांकि प्रशासन पहले मानने को तैयार नहीं हुआ कि दबंगों ने फायरिंग भी की, लेकिन गुरुवार की सुबह घटनास्थल से खोखा मिलने के बाद इसकी पुष्टि हो गई है।
ये भी पढ़ेंः बिहार में जमीन सर्वे का क्या होगा असर? नीतीश ने तय की डेडलाइन, बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें
रिपोर्ट्स के मुताबिक आगजनी की घटना में कुछ मवेशी भी जलकर मरे हैं। वहीं पीड़ित परिवारों ने बगल के गांव के कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
राहुल गांधी ने नीतीश-मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नवादा की घटना पर ट्वीट कर बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं – भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं। और, प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मोहर है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग करते हुए कहा कि बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।
महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज!
नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग।
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 18, 2024
तेजस्वी यादव ने कहा महाजंगलराज
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर ये मामला उठाया है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में आग लगायी गई है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।
वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन पॉवर्ड सरकार में दलितों के घर जला दिए गए हैं। यह भारत देश की ही घटना है। कृपया इस मंगलराज पर दो शब्द तो कह दीजिए कि यह सब प्रभु की मर्जी से हो रहा है। इस पर एनडीए के बड़बोले शक्तिशाली नेताओं का कोई वश नहीं है।
बिहार पुलिस ने आगजनी की इस घटना में मुख्य आरोपी नंदू पासवान सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।