---विज्ञापन---

बिहार के इस जिले में बनेगा सबसे बड़ा सदर अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास

Bihar Biggest Sadar Hospital Will Be built In Nawada: बिहार के नवादा में राज्य का सबसे बड़ा सदर अस्पताल बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसका शिलान्यास किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 22, 2024 18:51
Share :
Bihar Biggest Sadar Hospital Will Be built In Nawada
Bihar Biggest Sadar Hospital Will Be built In Nawada

Bihar Biggest Sadar Hospital Will Be built In Nawada: नवादा में बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल का निर्माण होगा। 107.97 करोड़ रुपये की लागत से इसके भवन का निर्माण अगले दो साल में हो जाएगा।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधौल में सदर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद कहा कि बिहार मेडिकल सेवाएं और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा बनाए जाने वाले 200 बेड वाले इस सदर अस्पताल में तमाम लेटेस्ट सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

---विज्ञापन---

शिलान्यास समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भवन का क्षेत्रफल 261000 वर्गफीट होगा। इस पर ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला भवन का निर्माण होगा। इस जी प्लस फोर स्तर के भवन में इमरजेंसी में 21 बेड, हाईब्रिड आईसीयू व एचडीयू में 12 बेड, ओबीएस एचडीयू और आईसीयू में 10 बेड, एसएनसीयू में 16 बेड, एनआईसीयू में 04 बेड, एमएनसीयू में 30 बेड, डायलिसिस में 05 बेड,

एनआरसी में 15 बेड, एलडीआर में 06 बेड, आईपीडी में 90 बेड, आइसोलेशन वार्ड में 08 बेड, प्रिजन वार्ड में 04 बेड, प्राइवेट वार्ड में 05 बेड, बर्न वार्ड में 06 बेड तथा डे केयर में 08 बेड रहेंगे। तमाम सुविधाओं का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओपीडी सुविधा का विस्तार होगा और इसकी संख्या 28 होगी जबकि ओटी 5 होंगे।

अलग-अलग सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नए सुसज्जित भवन में रेडिओलॉजी के तहत सीटी स्कैन, एक्स रे की सुविधा के साथ ही अल्ट्रा सोनोग्राफी, सी.एस.एस.डी एवं लॉन्ड्री, ब्लड बैंक, स्कील लैब, डी.जी. सेट, ट्रांसफार्मर, यूपीएस, एसटीपी, ईटीपी, अंडर ग्राउंड वाटर टैंक, मोर्चरी, बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट समेत 06 लिफ्ट और समृद्ध लेबोरेटरी रहेंगी।

5 एकड़ में बनेगा सदर अस्पताल का नया भवन

मंत्री ने मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा जिलान्तर्गत बुधौल में लगभग 5 एकड़ में सदर अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य होगा। इस प्रोजेक्ट को 21 माह में पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इस भवन में तीन विंग होंगे, जिनमें आईपीडी विंग, ओपीडी विंग और इमरजेंसी विंग शामिल रहेंगे।

इस अस्पताल भवन का निर्माण कार्य आईपीएचएस 2022 के दिशा-निर्देश के आधार पर किया जाना है। इस दौरान जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि यह नवादा के लिए ऐतिहासिक दिन है। नवादा जिले में बिहार राज्य का पहला सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। अब स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नवादा काफी समृद्ध हो जाएगा।

शिलान्यास समारोह में नवादा सांसद विवेक ठाकुर समेत नवादा विधायक विभा देवी, हिसुआ विधायक नीतू देवी, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, विधान पार्षद अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह व कन्हैया रजवार, सिविल सर्जन डॉ.नीता अग्रवाल, नवादा अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन के साथ-साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी समेत शशि कुमार शेष, जयशंकर चंद्रवंशी, रवि गुप्ता, अरविंद गुप्ता आदि अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- क्या है बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन? जानें किस आधार पर कर सकेंगे अप्लाई

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 22, 2024 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें