---विज्ञापन---

बिहार

अच्छी खबर: दरभंगा में ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क होगी चौड़ी, मिला करोड़ों का बजट

Bihar news: दरभंगा में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को दरभंगा में ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क चौड़ीकरण के लिए 25.55 करोड़ पास किए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 6, 2025 21:01

Bihar news: बिहार के दरभंगा में मौजूद ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क को अब चौड़ा किया जाएगा। ताकि वहां जाम की समस्या न हो। इसके लिए रविवार को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि दरभंगा जिले के पथ प्रमंडल अंतर्गत ननौरा से मोहम्मदपुर तक की सड़क के चौड़ीकरण और पक्का करने की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। चौधरी ने बताया कि बिहार में एनडीए सरकार द्वारा पथ निर्माण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। यही वजह है कि 2005 के बाद 20 सालों में राज्य की सड़कों का बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है।

जारी हुए 25.55 करोड़

सम्राट चौधरी ने बताया कि यह परियोजना वर्ष 2025-26 के लिए पास की गई है। इसके लिए कुल 6.84 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। योजना के लिए 25.55 करोड़ (25 करोड़ 55 लाख 24 हजार) रुपये पास किए गए हैं।

---विज्ञापन---

‘बनेंगे रोजगार के अवसर’

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएगी। बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वर्तमान में यह मार्ग संकरा है, जिससे आवागमन में बाधा आती है। इसके चौड़ीकरण से जहां यातायात सुगम होंगे वहीं रोजगार के अवसर भी बनेंगे।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 06, 2025 09:01 PM

संबंधित खबरें