---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Hindi News: गिरिराज सिंह ने महाभारत के इस पात्र से कर दी सीएम नीतीश कुमार की तुलना, जानें…

मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: अपने अदालती काम से मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने वर्तमान बयानबाज़ी और धार्मिक ग्रंथों पर हो रही टिप्पणियों को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा । नीतीश कुमार को बताया धृतराष्ट्र मुजफ्फरपुर परिसदन […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jan 20, 2023 17:16
Giriraj Singh

मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: अपने अदालती काम से मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने वर्तमान बयानबाज़ी और धार्मिक ग्रंथों पर हो रही टिप्पणियों को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा ।

नीतीश कुमार को बताया धृतराष्ट्र

मुजफ्फरपुर परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा की बिहार में हिंदुओं के ग्रंथों का अपमान किया जा रहा है और नीतीश कुमार एक लाचार मुख्यमंत्री की तरह मूकदर्शक बने हुए हैं। सत्ता के लोभ में नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बने हुए हैं। जिस तरह धृष्ट्रराष्ट्र ने सत्ता के लोभ में समाज में विध्वंस कर दिया उसी तरह नीतीश कुमार समाज में वैमनस्यता फैला रहे हैं। आज किसी में हिम्मत है तो कुरान पर कोई कुछ बोलकर देखे। जो आदर कुरान का मुसलमानों के लिए हैं वही आदर ग्रंथों का हिंदुओं के लिए हैं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का नाम लेना नहीं भूले गिरिराज सिंह

हमेशा विरोधियों को पाकिस्तान भेजने का बयान देने वाले गिरिराज सिंह आज भी पाकिस्तान का नाम लेना नहीं भूले और कहा अच्छा होता यदि बंटवारे के समय ही सभी लोग पाकिस्तान चले गए होते तो आज भारत में करबला बनाने की बात नही होती। हमारे पूर्वजों से यह एक गलती पहले ही हो चुकी है ।

कल जेडीयू नेता गुलाम रसूल ने दिया करबला वाला बयान

पूर्व एमएलसी रसूल ने कहा कि बलियावी तो कहता है मुझे जितनी चाहे गालियां देनी हैं दे दो, लेकिन मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे।

---विज्ञापन---

निजी कार्य से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे गिरिराज

दरअसल मुजफ्फरपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में आज गिरिराज सिंह का बयान होना था। मुजफ्फरपुर में रेल रोकने के काफी पुराने मामले में गिरिराज सिंह को कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाना था। तबीयत खराब होने के वजह से पिछले दो तारीखों पर वे अदालत नहीं पहुंच पाए थे ।

First published on: Jan 20, 2023 05:15 PM

संबंधित खबरें