---विज्ञापन---

बिहार

23 दिन पहले हुई शादी… बिहार में महिला कृषि अधिकारी के लापता होने से मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

कृषि विभाग में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (BTM) के पद पर तैनात अर्यमा दीप्ति बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड में पदस्थापित हैं. परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अर्यमा दीप्ति कार्यालय से ऑटो से घर के लिए निकली थीं.

Author Edited By : Akarsh Shukla
Updated: Dec 27, 2025 16:20
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

अमिताभ ओझा

कृषि विभाग में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (BTM) अर्यमा दीप्ति के बीते शुक्रवार शाम लापता होने के बाद बिहार प्रशासन में हड़कंप मच गया. चौंकाने वाली बात ये है कि अर्यमा दीप्ति अपने ऑफिस से शाम करीब 4 बजे एक ऑटो से घर के लिए निकलीं, लेकिन तब से ही उनका कुछ पता नहीं है. बताया जा रह है कि 23 दिन पहले ही उनकी शादी चार्टर्ड अकाउंटेंट से हुई थी. अर्यमा दीप्ति के लापता होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उनकी तलाश में एक टीम को तैनात किया. इस मामले में बख्तियारपुर के एसएचओ का भी बयान सामने आया है.

---विज्ञापन---

आखिरी बार भाई से हुई थी बात


प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (BTM) के पद पर तैनात अर्यमा दीप्ति बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड में पदस्थापित हैं. परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अर्यमा दीप्ति कार्यालय से ऑटो से घर के लिए निकली थीं. उसी समय उनकी अपने भाई डॉ. लडकेश्वर नारायण से फोन पर बात हुई थी. इसके बाद देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने बख्तियारपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें: ‘खड़े-खड़े सस्पेंड कर दूंगा…’ विजय सिन्हा के खिलाफ राजस्व विभाग ने खोला मोर्चा, CM नीतीश को लिखा लेटर

---विज्ञापन---

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज


परिजनों ने बताया कि अर्यमा दीप्ति की 23 दिन पहले ही शादी हुई थी. उनके पति पटना में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे पति से भी उनकी बातचीत हुई थी, लेकिन उसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका. लापता महिला अधिकारी के माता-पिता कंकड़बाग में रहते हैं. पुलिस ने भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. बख्तियारपुर थाना पुलिस और परिजन आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है और अर्यमा दीप्ति की तलाश जारी है.

First published on: Dec 27, 2025 04:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.