---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election: प्रचार के लिए गए जीतन राम मांझी के विधायक पर हुआ जानलेवा हमला, तोड़ा हाथ; कार पर भी पथराव

गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब हम पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार की काफिले पर दिघौरा गांव में जानलेवा हमला हुआ. बदमाशों ने खुलेआम गोलीबारी की और पत्थरबाजी भी की. जिससे इलाके में दहशत फैल गई इस हिंसक झड़प में प्रत्याशी अनिल कुमार को गंभीर चोटे आई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 29, 2025 19:28

Bihar Election 2025: गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब टिकारी से HAM विधायक और प्रत्याशी अनिल कुमार पर दिघौरा में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने खुलेआम गोलीबारी की और पत्थरबाजी भी की. जिससे इलाके में दहशत फैल गई इस हिंसक झड़प में प्रत्याशी अनिल कुमार को गंभीर चोटे आई है.

जानकारी के मुताबिक पत्थर लगने और हमले के कारण उनके सिर पर चोट लगी है और उनका एक हाथ भी टूट गया है. उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हमले में अनिल कुमार के कई समर्थक भी घायल हुए हैं.

---विज्ञापन---

यह घटना तब हुई जब अनिल कुमार दिघौरा गांव में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. चुनावी प्रचार के दौरान प्रत्याशी पर हुए इस सीधे हमले ने टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक हमले के कारण और हमलावरों की पहचान के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

---विज्ञापन---

सड़क को लेकर शुरू हुई थी बहस 

मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे डॉ. अनिल कुमार के साथ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के विषय पर सवाल जवाब शुरू किया जो बाद में तीखी बहस में बदल गई. इसी क्रम में HAM प्रत्याशी अनिल कुमार और उनके समर्थकों पर अचानक भीड़ में मौजूद सामाजिक तत्वों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में प्रत्याशी व उनके समर्थकों को संभलने का मौका नहीं मिला. वहीं घटना में डॉक्टर अनिल कुमार घायल हो गए. उनके हाथ व सिर में गंभीर रूप से चोटें आई हैं. उनके समर्थकों पर भी हमला हुआ. जिसमें कई समर्थक भी घायल हैं. जानकारी के अनुसार उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई.

First published on: Oct 29, 2025 06:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.