Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, लेकिन एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी संसदीय दल के नेता चुन लिए गए। मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस चुनाव में ऐसे दो सांसदों ने जीत हासिल की, जिनका ससुराल एक ही गांव में है। इसे लेकर ससुरालियों में खुशी का माहौल है। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो दो सांसद?
बिहार के दरभंगा जिले के मनीगाछी विधानसभा क्षेत्र में नेहरा गांव स्थित है, जहां के दो दामाद सांसद बने हैं। एक दामाद का नाम डॉ. गोपालजी ठाकुर है, जिन्होंने दरभंगा लोकसभा सीट से जीत हासिल की। दूसरे दामाद कीर्ति आजाद हैं, जो पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट से सांसद बने हैं। इन दोनों सांसदों का ससुराल एक ही गांव नेहरा में है। एक साथ दो दामादों के लोकसभा सदस्य चुने जाने पर नेहरा गांव के लोग काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें : क्या यूपी में हार से नाराज हैं नरेंद्र मोदी? संसद में पीएम ने सीएम योगी को किया इग्नोर, देखें Video
कौन हैं डॉ. गोपालजी ठाकुर?
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने दरभंगा सीट से डॉ. गोपालजी ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था। गोपालजी ठाकुर ने आरजेडी प्रत्याशी ललित यादव को 178156 वोटों के अंतर से शिकस्त दी। उनके पिता स्वर्गीय गणेश प्रसाद ठाकुर शिक्षक और किसान थे। साथ ही वे जनसंघ से भी जुड़े थे। 5 जुलाई 1999 में गोपालजी ठाकुर की शादी चंदू ठाकुर से हुई थी। चंदू ठाकुर गांव नेहरा की रहने वाली हैं।
यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी को मिला NDA का साथ, चुने गए संसदीय दल के नेता, देखें Video
कौन हैं कीर्ति आजाद?
पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने राजनीति की पिच में भी कमाल कर दिया। टीएमसी प्रत्याशी के रूप में उन्होंने पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप घोष को 1,37,981 मतों के अंतर से हरा दिया। वे कपिल देव की अगुवाई में 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी का नाम पूनम आजाद है, जो नेहरा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने बिहार के दरभंगा से 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था। वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं।