---विज्ञापन---

जंगलराज की आहट! एक हफ्ते में फायरिंग की पांचवीं वारदात, इस बार नेता को बनाया निशाना

Crime News: हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्टः बिहार में पुलिस कर्मी, पत्रकार और शिक्षक की हत्या के बाद एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बाद बदमाशों ने एक जनप्रतिनिधि को निशाना बनाया है। जनप्रतिनिधि को दो गोलियां लगी हैं। हालांकि पीड़ित का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। बता दें कि […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 21, 2023 11:22
Share :
Crime News, Bihar Crime News, Leader shot in Hajipur

Crime News: हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्टः बिहार में पुलिस कर्मी, पत्रकार और शिक्षक की हत्या के बाद एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बाद बदमाशों ने एक जनप्रतिनिधि को निशाना बनाया है। जनप्रतिनिधि को दो गोलियां लगी हैं। हालांकि पीड़ित का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। बता दें कि बिहार में सात दिन में ये पांचवी वारदात है।

मॉर्निंग वॉक पर गए थे

जानकारी के मुताबिक घटना हाजीपुर जिले की है। बताया गया है कि पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह मॉर्निंग वॉक करने निकले थे। घटारो चौक पर पहुंचे ही बदमाशों ने घेर कर गोली मार दी। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने मौके पर 5 गोली फायर कीं, जिसमें से दो गोली पैक्स अध्यक्ष को लगी है। गंभीर घायल अवस्था में उन्हें हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

---विज्ञापन---

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बदमाशों द्वारा की गई वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया है कि तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ेंः ‘अपने ही गढ़’ में दारा सिंह चौहान पर फेंकी स्याही, BJP में जाने पर लगे मुर्दाबाद के नारे, Video

---विज्ञापन---

घायल से मिलने पहुंचे विधायक

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर लालगंज विधायक संजय सिंह भी अस्पताल में पहुंचे। घायल ललन सिंह का हाल-चाल जाना। इस दौरान विधायक ने सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा इस सरकार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। कोई भी सुरक्षित नहीं है।

ये हैं पांचों घटनाएं

14 अगस्त को समस्तीपुर में एक पुलिस कर्मी को गोली मारी गई थी। शुक्रवार को अररिया में एक पत्रकार की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की गई थी। रविवार को बेगुसराय के फतेहा हॉल्ट के पास एक रिटायर्ड शिक्षक को गोली मारी थी। इसके बाद रविवार को मुजफ्फरपुर में एक रेस्टोरेंट में फायरिंग हुई। आज हाजीपुर में नेता को गोली मारी गई है।

 

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 21, 2023 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें