Bihar News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने एक बार फिर बिहार की जनता से अपील की है कि पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 साल में बिहार का बहुत विकास किया है और मैं फिर बिहार की जनता से अपील करता हूं कि हमारे पिता को एक परफेक्ट राज्य का मुख्यमंत्री बनाएं और उन्हें 2025 के चुनाव में जिताएं, उन्हें वोट करें। इसी दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं। इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, वह बिल्कुल हंड्रेड परसेंट स्वस्थ हैं और अच्छे हैं। उनसे जब पूछा गया कि आप राजनीति में आएंगे तो उन्होंने इस सवाल को न तो खारिज किया और न ही स्वीकार किया।
इस बीच नेता तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। वे दावा कर रहे हैं कि नीतीश की तबीयत अब ठीक नहीं है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत का बड़ा बयान सामने आया है। एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या नीतीश के बेटे निशांत राजनीति में आने वाले हैं?
बेटे को राजनीति में लाएंगे या नहीं?
अब बड़ा सवाल है कि क्या चुनावी साल में निशांत की राजनीति में एंट्री होगी? वैसे नीतीश कुमार की राजनीति परिवारवाद के खिलाफ रही है। तो ऐसे में क्या बेटे निशांत को राजनीति में लाएंगे या नहीं? वहीं, नीतीश के स्वास्थ्य पर विपक्ष के लगातार सवाल पर भी निशांत ने साफ कहा कि पिताजी बिल्कुल अच्छे हैं।
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: 24 फरवरी को सिर्फ इन किसानों को मिलेगा सम्मान निधि का पैसा, जानिए कौन रह जाएंगे वंचित?