CM Nitish Kumar demands special state status for Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है। कुमार ने एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि उन्हें सिर्फ चुनाव के दौरान ही विशेष राज्य के दर्जे की याद आती है। सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तो हम आंदोलन करेंगे।
सीएम नीतीश ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग की
एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने कती मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा देने में देर करेगी तो हम आंदोलन करेंगे। उन्होंने आगे कहा’ ”बिहार एक समय में कितना आगे था, लेकिन आज पीछे हो गया है। इसलिए हम केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे कि जल्द ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें। ताकि हम लोगों का विकास और उत्थान 5 साल के बजाय 2 साल में कर सकें।”
विशेष राज्य का दर्जा नहीं दोगे तो आंदोलन होगा – नीतीश कुमार pic.twitter.com/bi8dsPNyIz
— Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) November 16, 2023
---विज्ञापन---
सबका उत्थान के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार इतना पीछे हो गया है कि हमें सबका विकास और उत्थान करने में 5 साल लग जाएंगे। इसलिए केंद्र सरकार बिहार की तेजी से विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा जल्द दे। कुमार ने बीजेपी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सिर्फ चुनाव के समय बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की याद आती है। सीएम इस दौरान पत्रकारों से कहते हैं कि आप लोग बता दीजिए कि हमने विशेष राज्य का दर्जा मांगा है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: 20 करोड़ की लूट के तार बिहार से जुड़े, पुलिस ने धर दबोचे 2
कुमार ने 2006 में उठाई थी विशेष राज्य के दर्जे की मांग
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की हो। इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के सामने विशेष राज्य का दर्जा की मांग को रखते रहे हैं। सीएम नीतीश ने पहली बार साल 2006 में विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई थी। लेकिन केंद्र सरकार ने नीतीश के इस मांग को अनदेखा करते रही है।