---विज्ञापन---

बिहार

‘मुस्लिम सीएम बनाने के लिए कुर्बान की पार्टी’, चिराग पासवान ने क्यों कही ये बात?

चिराग पासवान ने कहा कि मैं अपने पिता के सिद्धांतों पर चल रहा हूं। मैं हिंदू हूं, लेकिन ऐसी इफ्तार पार्टी आयोजित कर रहा हूं क्योंकि इससे समाज में एकता का संदेश जाता है।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Mar 24, 2025 19:53

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, हम पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री संतोष सुमन भी पहुंचे।

इफ्तार में इन बड़े नेताओं के अलावा मुस्लिम समाज के कई बड़े नेता भी शामिल हुए। हालांकि कई मुस्लिम संगठनों ने चिराग पासवान के इस इफ्तार का बहिष्कार भी किया। मीडिया के पूछने पर चिराग पासवान ने बहिष्कार करने वालों के बारे में कहा की बिहार में कांग्रेस के बाद 15 साल राजद की सरकार रही। जिन लोगों ने मुसलमानों को हाशिए पर रखने का काम किया कुछ लोग उनका संरक्षण कर रहे।

---विज्ञापन---

जब हिंदू-मुस्लिम एक साथ बैठकर इफ्तार करते हैं तो आवाम में भाईचारे का पैगाम जाता है

चिराग पासवान ने कहा कि मैं अपने पिता के सिद्धांतों पर चल रहा हूं। मैं हिंदू हूं, लेकिन ऐसी इफ्तार आयोजित कर रहा हूं क्योंकि इससे समाज में एकता का संदेश जाता है। जब हिंदू- मुस्लिम एक साथ बैठकर इफ्तार करते हैं तो आवाम में भाईचारे का पैगाम जाता है।

2005 में पार्टी कुर्बान की,  भाईचारा के अवसर पर नहीं होनी चाहिए राजनीति 

चिराग ने कहा कि कुछ धार्मिक संगठन पक्षपात करते हैं, जिससे उनकी पवित्रता पर भी सवाल उठते हैं। चिराग पासवान ने कहा की उनके पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2005 में अपनी पार्टी इसलिए कुर्बान कर दी की बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री होना चाहिए। लेकिन आज ये लोग आरजेडी और कांग्रेस की बात बोल रहे है। लेकिन मुझे किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है। ये भाईचारा का अवसर है, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।

कई दिग्गज नेता हुए चिराग की इफ्तार पार्टी में शामिल 

बता दें चिराग पासवान द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में बीजेपी सहित एनडीए गठबंधन के नेता भी शामिल हुए। बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी के अलावा मंत्री मंगल पाण्डेय, मंत्री प्रेम कुमार थे तो हम पार्टी के तरफ से संतोष सुमन और विधायक अनिल कुमार मौजूद थे। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी की तरफ से उनके कई नेता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: बिहार के हर व्यक्ति पर 25 हजार रुपये का कर्ज, तेजस्वी ने किया बड़ा दावा

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Mar 24, 2025 07:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें