Hajipur Lok Sabha Seat: भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के एक दिन बाद यानी मंगलवार को चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी। वे खुद इस सीट से मैदान में उतरेंगे।
चिराग पासवान के दावे पर हाजीपुर के सांसद और आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हाजीपुर से चुनाव लड़ने का उनका दावा निराधार है। मैं उन्हें सलाह देना चाहूंगा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ विश्वासघात न करें और अपनी वर्तमान सीट से चुनाव लड़ें।
चिराग के पिता हाजीपुर से कई बार रहे थे सांसद
एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा, ”मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि एलजेपी (रामविलास) हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी। बता दें कि हाजीपुर सीट चिराग पासवान के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उनके पिता रामविलास पासवान इस निर्वाचन क्षेत्र से कई बार सांसद रह चुके थे। वे केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे। केंद्रीय मंत्री रहते हुए 2020 में उनका निधन हो गया था।
#WATCH | Lok Janshakti Party (Ram Vilas) chief Chirag Paswan, says, " People of Bihar are not accepting the 'Mahagathbandhan'. NDA will win all 40 seats of Bihar in 2024 and NDA govt will be formed in Bihar in 2025." pic.twitter.com/xihniel0z1
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 18, 2023
2019 में हाजीपुर से रामविलास के भाई पशुपति पारस बने थे सांसद
रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस 2019 में हाजीपुर के सांसद बने थे। रामविलास पासवान के निधन के तुरंत बाद दिवंगत रामविलास पासवान की एलजेपी से अलग होने के बाद वे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो गए थे। उधर, हाजीपुर सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के आरोपों का जवाब देते हुए, जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि उनके चाचा ने जो कहा, उसके बारे में उन्हें बुरा नहीं लगा और उन्होंने कहा कि उनके मन में उनके लिए बेहद सम्मान है।
उन्होंने कहा, “वह मुझसे बड़े हैं। वह मेरे चाचा हैं और उन्हें आलोचना करने का पूरा अधिकार है। मैं उन्हें ऐसे लहजे में जवाब नहीं दूंगा। मेरी परवरिश में मुझे इस बारे में नहीं सिखाया गया।”
#WATCH | Ahead of the NDA meeting today, Lok Janshakti Party (Ram Vilas) chief Chirag Paswan says, "All is well in NDA. Talks were going on for a long time. We had some concerns and discussions were held over it and very amicably & positively an agreement was reached. Our aim is… pic.twitter.com/Rfegt9nk1P
— ANI (@ANI) July 18, 2023
चिराग बोले- मंत्री पद मेरी प्राथमिकता नहीं
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलों को खारिज करते हुए, चिराग पासवान ने कहा कि मंत्री पद रखना उनके लिए प्राथमिकता नहीं है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने पिता को कैबिनेट मंत्री बनते देखा। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मेरे लिए मंत्री पद रखना मेरी प्राथमिकता नहीं है। मुझे खुशी है कि भाजपा ने मेरे पिता को यह सम्मान दिया।”
यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी बिहार में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जूनियर पासवान ने कहा कि इसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि बिहार की जनता ‘महागठबंधन’ को स्वीकार नहीं कर रही है। 2024 में एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी और 2025 में बिहार में एनडीए सरकार बनेगी।
पशुपति पारस बोले- देश की जनता पीएम मोदी का इंतजार कर रही है
सोमवार शाम दिल्ली के अशोका होटल में शाम पांच बजे होने वाली एनडीए की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमें एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया गया है। हमारी पार्टी के सांसद चंदन सिंह और मैं बैठक में जा रहे हैं। देश की जनता पीएम मोदी का इंतजार कर रही है कि वे तीसरी बार पीएम बनें।
पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा। पटना बैठक में शामिल हुए 17 विपक्षी दलों में से 3 अब एनडीए में शामिल हो गए हैं। विपक्ष एकजुट नहीं हो पाएगा।