Bihar elections: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीति गरमा रही है. सभी दलों के नेताओं के आए दिन बयान सामने आ रहें हैं. ऐसे में बिहार में सीट बंटवारें को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘सम्मानजनक ही होगा, सम्मानजनक समझौता किए बिना कौन गठबंधन में रहा है?’ इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद को भी चुनौती दी है.
कांग्रेस और राजद के बीच वर्चस्व की लड़ाई
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान गठबंधन की राजनीति और कांग्रेस की सक्रियता को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि ‘सम्मानजनक ही होगा, सम्मानजनक समझौता किए बिना कौन गठबंधन में रहा है?’. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पटना बैठक पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह वर्चस्व की लड़ाई है. कहा, ‘राहुल गांधी आते हैं, तेजस्वी यादव के साथ यात्रा करते हैं, महफिल लूट कर चले जाते हैं. अब तो साफ दिख रहा है कि कांग्रेस और राजद के बीच सीधा वर्चस्व का संघर्ष शुरू हो चुका है.’
अकेले-अकेले लड़कर दिखाएं चुनाव
चिराग पासवान ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो बिहार विधानसभा चुनाव अकेले-अकेले लड़कर दिखाएं. उन्होंने याद दिलाया कि उनकी पार्टी ने 2020 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था और दमखम दिखाया था. प्रियंका गांधी के बिहार दौरे और महिलाओं से संवाद कार्यक्रम पर चिराग ने कहा कि यह अच्छी पहल है, लेकिन उन्हें पहले आना चाहिए था. इसके अलावा उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार दौरे पर कहा कि चुनाव से पहले ऐसा दौरा परंपरा है और इसे “शुभ दिन की शुरुआत” बताते हुए कहा कि अब सीट फार्मूले पर भी बातचीत शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025 पर नया अपडेट, चुनाव आयोग की टीम चेक करेगी इंतजाम, कब होगा तारीखों का ऐलान?