(अमिताभ ओझा)
गयाजी के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित जोड़ा मस्जिद इलाके में 5 दिन पूर्व हुए दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आए और देखते ही देखते ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी, घटना के दिन के उजाले में अंजाम दिया गया, जिससे इलाके में जबरदस्त दहशत फैल गई. इस गोलीबारी में दो लोगों की गोली लगी थी, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज भेज दिया गया है. अन्य अपराधियों के भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
घटना से संबंधित 1 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में देखा गया कि कैसे चार-पांच अपराधी सामने वाले पक्ष को गोली मार रहे हैं. सामने वाले पक्ष तीन व्यक्ति गोली से बचते नजर आ रहे हैं और गोली चलाने वालों भी डंटे से हमला कर रहा है, लेकिन वह गोलियों से बचता रहा, फिर अपराधियों ने एक व्यक्ति को पकड़ कर बुरी तरह से मारपीट की इस दौरान दूसरे व्यक्ति भी से छूड़ाने पहुंचा, छुड़ाने के क्रम में उसके हाथ में गोली लग जाती है.
संतोष कुमार,घायल पीड़ित जानकारी के मुताबिक जोड़ा मस्जिद के पास जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था मामला कोर्ट में भी चल रहा है बावजूद इसके दोनों पक्ष उस जमीन पर कब्जा करने को आमदा है. इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष की ओर से अचानक फायरिंग की गई, गोली चलने के बाद दोनों पक्षों में जमकर झड़क हुई. गोलीबारी के दौरान राहगीरों के जान पर आफत आ गई, लोग इधर-उधर भागते नजर आए.
हालांकि इस गोलीबारी का वीडियो सामने आने के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिया, स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.










