---विज्ञापन---

BSEB की डेटशीट जारी; जानें 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टाइम टेबल से लेकर सबकुछ

BSEB Bihar Board Exam 2025 Date Sheet Released: बिहार बोर्ड की तरफ से BSEB के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट रिलीज कर दी गई है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 7, 2024 16:43
Share :
BSEB Bihar Board Exam 2025 Date Sheet Released

BSEB Bihar Board Exam 2025 Date Sheet Released: बिहार बोर्ड के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी गई है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2025 का एनुअल कैलेंडर जारी कर दिया है। इसी के साथ डेटशीट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट: biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

बोर्ड एग्जाम की डेटशीट के बारे में बताते हुए आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी। इसका रिजल्ट मार्च या अप्रैल के दौरान रिलीज कर दिया जाएगा। इसके बाद सप्लीमेंट्री और स्पेशल एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इसके परिणाम मई से जून के बीच में जारी किए जाएंगे। राज्य के सभी D.El.Ed. कोचिंग इंस्टिट्यूट में नॉमिनेशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा। वहीं ITI की भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को आयोजित होगी। इसके अलावा सिमुलतला वाशी विद्यालय के लिए कक्षा 11वीं की परीक्षा 25 जून को की जाएगी। वहीं कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें:Video: Normalisation System क्या? जिसके लिए यूपी-बिहार में छात्रों ने काटा बवाल

दुगनी हो जाएगी पुरस्कार राशि 

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मिलने वाले पुरस्कार के बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा कि 2025 से पुरस्कार राशि दुगनी हो जाएगी। टॉपर को 2,00,000 रुपये मिलेंगे, सेकंड टॉपर को 1,50,000 रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1,00,000 रुपये, इंटरमीडिएट में चौथे और पांचवे स्थान पर आने वालों के लिए 30,000 रुपये, मैट्रिक में चौथे से 10वें स्थान पर आने वाले को 20,000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलेगा। वहीं 12वीं और 10वीं के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी।

मैट्रिक में टॉप 10 में रहने वाले को अगले 2 साल के लिए हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे। 12वीं के टॉप 5 में रहने वाले को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 07, 2024 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें