अमिताभ ओझा
BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023 Phase-2: बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC के बिहार शिक्षक भर्ती फेज-2 का ऐलान हो गया है। BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शनिवार बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज की घोषणा करते हुए शिक्षक बहाली प्रतियोगिता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फेज 2 में किए गए बदलावों की भी जानकारी दी है। BPSC अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिक्षक बहाली परीक्षा के बारे में बताया है।
बीपीएससी की तरफ से शिक्षक भर्ती बहाली के दूसरे चरण की घोषणा:#BPSC #Bpsc_Tre_2nd_list #BPSC_TRE #BPSCTRE #Bihar #BPSC_TRE_Result #BPSC_TRE_RESULT2023 pic.twitter.com/HdAJIfzzWr
— BPSC छात्र संघ (@BpscUnion) November 4, 2023
---विज्ञापन---
दूसरे फेज की परीक्षा में हुए बदलाव
अतुल प्रसाद ने बताया कि बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज में परीक्षा 2 दिन के बजाय एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। इस बाद परीक्षा से क्वालीफाइंग नेचर से जुड़े कम किए गए हैं। इसके साथ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग और ट्राई ब्रेकर में भी बदलाव किए गए हैं। अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक भर्ती फेज 2 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जो लोग ऑनलाइन इस परीक्षा के लिए आवेदन भरना चाहते हैं उन्हें 10 नवंबर तक इंतजार करना होगा। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2023 है। वैसे, उम्मीदवार 17 नवंबर तक अपने लेट फीस और निबंधन का भूगतान सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कहीं हवन और अगरबत्ती का धुआं हमारे फेफड़ों को खराब तो नहीं कर रहा? पढ़ें क्या कहते डॉक्टर्स
बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज में इतनी भर्ती
भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या: 53,864
मध्य स्कूल में कक्षा 6 से 8वीं के लिए पद-: 16140
माध्यमिक स्कूल में कक्षा 9 और 10 के लिए पद: 18877
माध्यमकि स्पेशल स्कूल में कक्षा 9वी और 10वी के लिए पद: 270
उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए पद: 18577 पद
परीक्षा का शिड्यूल
BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को राज्य में बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज की परीक्षा आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में एक ही पेपर में के अंदर सामान्य अध्यन (40 अंक), सब्जेक्ट (80 अंक), क्वालीफाइंग भाषा (30 अंक) समाहित होंगे।