---विज्ञापन---

बिहार

’25 से 30, नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव के लिए BJP का नया नारा, RJD का भी जवाबी स्लोगन आया

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही स्लोगन वार शुरू हो गया है, क्योंकि BJP ने बिहार चुनाव के लिए एक नया नारा दिया है, जिसके जवाब में RJD ने भी जबरदस्त नारा दिया है. बता दें कि सियासत में अब तक टंग और पोस्टर वार सुने थे, लेकिन अब स्लोगन वार भी देखने को मिल रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 7, 2025 09:23
Slogan War | Bihar Elections 2025 | JDU RJD
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दोनों गठबंधनों में कड़ा मुकाबला देखेन केा मिलेगा.

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने के बाद बिहार में स्लोगन वार शुरू हो गया है. जी हां, टंग वार, पोस्टर वार और अब स्लोगन वार… क्योंकि BJP ने बिहार चुनाव के लिए नया और तीसरा नारा दिया है, जिसके पलटवार में RJD ने भी एक नारा दिया है. BJP ने नारा दिया है कि 25 से 30 हमारे 2 भाई नरेंद्र और नीतीश, वहीं इसके पलटवार में RJD ने नारा दिया है कि 6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह.

Bihar Chunav 2025: पहले चरण में इतनी सीटों पर होगी वोटिंग, देखें विधानसभा क्षेत्रों की सूची

---विज्ञापन---

BJP-NDA अब तक दे चुके हैं ये नारे

बता दें कि मार्च 2025 में BJP के बिहार में अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने एक नारा दिया था. यह नारा उन्होंने बिहार में NDA गठबंधन की ओर से दिया था और नारा था- 2025, फिर से नीतीश, जिसके तहत नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश किया गया था. इसके बाद सितंबर 2025 में एक और नारा आया था- रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर एक बार NDA सरकार, जो बिहार में विकास, सुरक्षा और युवाओं के लिए रोजगार-विकास के अवसरों पर फोकस था. बिहार की नीतीश सरकार की मुफ्त बिजली, पेंशन में बढ़ोतरी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि जैसी घोषणाओं का प्रतीक है.

Bihar Chunav Date 2025: दूसरे चरण में 122 सीटों पर होगी वोटिंग, देखें विधानसभा क्षेत्रों की लिस्ट

---विज्ञापन---

कांग्रेस-RJD अब तक दे चुकी ये नारे

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी ने कई नारे दिए हैं. एक नारा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ राहुल गांधी ने लॉन्च किया था. एक नारा ‘वोट चोर हटाओ, नया बिहार बनाओ’ दिया था. इसके अलावा कांग्रेस ने बिहार में ‘हर घर अधिकार’ अभियान चलाया है. हाल ही में कांग्रेस ने ‘वोट का अधिकार, बदल दो सरकार’ नारा लॉन्च किया है. वहीं RJD की ओर से तेजस्वी यादव ने ‘हर बिहारी बनेगा, CM यानी चेंज मेकर’ नारा दिया था. एक पुराना नारा ‘भूरा बाल साफ करो’ भी अब चर्चित हो रहा है.

First published on: Oct 07, 2025 08:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.