Bihar Election 2025: बिहार में इस समय चुनावी माहौल है। नेता प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं। इसी बीच बीजेपी के लिए परेशान करने वाली घटना घटी है। दरभंगा जिले के हयाघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मौजूदा विधायक और दोबारा प्रत्याशी बने रामचंद्र प्रसाद को इस बार जनता के गुस्से का जोरदार सामना करना पड़ा है। विरोध इतना तीखा था कि उन्हें बीच कार्यक्रम में गांव छोड़ना पड़ा।
दरअसल बघारी पंचायत के कमलपुर गांव में जब विधायक रामचंद्र प्रसाद पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका स्वागत नारों और विरोध से किया। ग्रामीणों ने रामचंद्र प्रसाद मुर्दाबाद और गो बैक रामचंद्र जैसे नारे लगाकर माहौल को गरमा दिया। कई लोगों ने तो एनडीए से बैर नहीं रामचंद्र तुम्हारी खैर नहीं जैसे तंज भी कसे। कहा जा रहा है कि विरोध इतना उग्र हो गया था कि सुरक्षाकर्मियों को उन्हें गांव से बाहर निकालना पड़ा। विधायक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर वहां से लौटना पड़ा।
पूरा मामले समझने के लिए देखिए पूरी वीडियो…









