बिहार में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है, लेकिन राज्य में आज से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने आज से लेकर 11 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया है। आज कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही इस दौरान बारिश, ओले और आंधी होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के ज्यादातर जिलों में 10 से 30 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। जानिए किन जिलों में मौसम बदलने वाला है?
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बिहार में 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी की भी संभावना जताई गई है। आज कई जिलों में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सिलसिला 7 से 11 अप्रैल 2025 के बीच देखने को मिलेगा। जिन जिलों में आज ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, उनमें किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा एवं मधुबनी जिले शामिल हैं। वहीं, जिन जिलों में बारिश होने की संभावना है, उनमें पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, गया, नवादा, जहानाबाद, मुंगेर और पटना का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती; इलाके में मची सनसनी
प्रभाव आधारित पूर्वानुमान और कृषि मौसम संबंधी सलाह / Impact Based Forecast & Agromet Advisories pic.twitter.com/GWPOSxCKTK
---विज्ञापन---— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 6, 2025
बीते दिन कितना रहा तापमान?
बीते दिन बिहार में अधिकतम तापमान गोपालगंज में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, वाल्मिकीनगर 38(0), गोपालगंज 40.8(1.3), मोतिहारी 39.8(1.2), पुपरी 37.8(2.3), जिरादेई 38.1(0.3), मुजफ्फरपुर 37(-0.4), छपरा 38.2(0.6), वैशाली 38(0.4), मधुबनी 35.9(-0.9), दरभंगा 38.2(0.2), समस्तीपुर 36.8(0.3), सुपौल 36.3 (-2.1), मधेपुरा 23.6 (-2.7), फारबिसगंज 35.6 (1.2) , अररिया 33 (-1.5), पूर्णिया 34.2 (-3,2) , बक्सर 40.6 (3.5) , भोजपुर 39.2 (1.5) , पटना 39.2(0.2) , बेगुसराय 38.6 (0) , अगवानपुर 36.7 (0.3) , खगड़िया 3 (1.3), मुंगेर 5.7(-2.3), भागलपुर 36.1 (-2.5) , कटिहार 32.1 (-3.4) , सासाराम 29.6 (2) , अरवल 38.3 (0.6) , डेहरी 40.6 (0.8) , औरंगाबाद 39.8 (1) , गया 40.2 (0.7) , जमुई 38.6 (0.9) और बांका में 37.6 (-1) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/QOyDDD2eDY
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 6, 2025
ये भी पढ़ें: पटना में व्यापारी के घर से करोड़ों की लूट, हथियार के बल पर वारदात को दिया अंजाम