बिहार के सीतामढ़ी में एक, दो नहीं बल्कि तीन बड़ी वारदातें सामने आ रही हैं। सीतामढ़ी में एक ही दिन में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पहली वारदात में प्रेमी को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई, तो वहीं दूसरे मामले में समलैंगिक रिश्ते से परेशान दोस्त ने ही दोस्त की जान ले ली। वहीं तीसरे मामले में एक युवक का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला है।
पहला मामला
सूत्रों के अनुसार सीतामढ़ी में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीट कर जान ले ली। यह मामला दहला के भिट्ठा थाना क्षेत्र का है। युवक किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में शामिल था। इसे लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने युवक को पीटना शुरू कर दिया। युवक को इतनी बेरहमी से मारा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- लालू यादव से मिलने क्यों पहुंचे सीएम नीतीश के करीबी गुलाम गौस? चुनाव से पहले सियासत गरमाई
दूसरा मामला
सीतामढ़ी से सामने आया दूसरा मर्डर केस समलैंगिक रिश्ते को लेकर था, जहां एक दोस्त ने ही दूसरे दोस्त की जान ले ली। दरअसल महेसौल थाना क्षेत्र में दो युवकों के बीच समलैंगिक रिश्ता था। इसे लेकर एक दोस्त हमेशा परेशान रहता था। आखिर में तंग आकर उसने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया है।
तीसरा मामला
सीतामढ़ी से सामने आया तीसरा मामला रीगा थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। युवक का शव घर से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद गेहूं के खेत में मिला। स्थानीय लोगों ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- ‘नीतीश-लालू को हटाइए, जनता की सरकार बनाइए,’ प्रशांत किशोर ने कटिहार में भरी हुंकार