---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में शूट हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘टिया’, वाल्मीकि नगर से पटना तक हुई शूटिंग

Bihar News: फिल्म की शूटिंग वाल्मीकिनगर से शुरू हुई और अब राजधानी पटना में चल रही है। फिल्म निर्माता सागर श्रीवास्तव ने राज्य सरकार की इस नीति की खुलकर सराहना की और बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान न केवल सरकारी सहयोग मिला।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 17, 2025 20:49
Bihar News, Bihar government, Bihar, Film Tiya, Bihar, Bollywwod, बिहार खबर, बिहार सरकार, बिहार, फिल्म टीया, बिहार, बॉलीवुड
बिहार में फिल्म टीया की शत प्रतिशत शूटिंग हुई

Bihar News: बिहार सरकार की नई फिल्म प्रोत्साहन नीति राज्य में हिंदी फिल्म निर्माताओं के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं साबित हो रही है। बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रयासों से अब फिल्म उद्योग का ध्यान लगातार बिहार की ओर आकर्षित हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण फिल्म ‘टिया’ है, जिसकी सौ प्रतिशत शूटिंग बिहार में ही की जा रही है।

राज्य सरकार का मिला भरपूर सहयोग

राव देवेंद्र सिंह के निर्देशन में बन रही यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अभिनेता दर्शन कुमार और ‘काली काली आंखें’ वेब सीरीज की अभिनेत्री आंचल सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बाल कलाकार की भूमिका ईरा सिन्हा निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग वाल्मीकिनगर से शुरू हुई और अब राजधानी पटना में चल रही है। फिल्म निर्माता सागर श्रीवास्तव ने राज्य सरकार की इस नीति की खुलकर सराहना की और बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान न केवल सरकारी सहयोग मिला। बल्कि, स्थानीय लोगों से भी भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।

---विज्ञापन---

नवंबर को होगी रिलीज

फिल्म का 90 प्रतिशत हिस्सा वाल्मीकिनगर और आसपास के क्षेत्रों में फिल्माया गया है। जबकि, शेष 10 फीसदी शूटिंग पटना के बोरिंग रोड, मरीन ड्राइव, इस्कॉन मंदिर और राजवंशी नगर जैसी जगहों पर हो रही है। 20 जून तक पूरी शूटिंग समाप्त हो जाएगी और यह फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।

राज्य के लिए एक सकारात्मक संकेत

इस मामले में कला, संस्कृति और युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार का कहना है कि फिल्म ‘टिया’ की पूरी शूटिंग बिहार में होना राज्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है। यह देखकर प्रसन्नता होती है कि फिल्म निर्माता अब बिहार की संस्कृति, लोकेशंस और स्थानीय प्रतिभाओं को गंभीरता से ले रहे हैं।

---विज्ञापन---

स्थानीय युवाओं को मिलेंगे नए अवसर

सचिव प्रणव कुमार का कहना है कि इस फिल्म के जरिए वाल्मीकि नगर की प्राकृतिक सुंदरता हो या पटना की आधुनिक पहचान को बड़े पर्दे पर देखना गर्व की बात है। उन्हें उम्मीद है कि ऐसे प्रयासों से न केवल फिल्म उद्योग को गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को नए अवसर भी प्राप्त होंगे। बिहार में इस तरह की रचनात्मक गतिविधियां लगातार बढ़ें।

First published on: Jun 17, 2025 08:48 PM

संबंधित खबरें