---विज्ञापन---

बिहार

लालू-तेजस्वी की पार्टी को एक और करारा झटका, BJP से जुड़े बड़े चेहरे, मैथिली ठाकुर भी हुईं शामिल

Bihar RJD mla bharat bhind join bjp: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की सूची जारी होने से पहले तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी को एक और तगड़ा झटका लगा. पार्टी के विधायक भरत विंद ने टिकटों के ऐलान से पहले भाजपा ज्वाइन कर ली है, वहीं, मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी भाजपा में शामिल हो गई हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 14, 2025 18:07
Bihar Election 2025 | Tejashwi Yadav | RJD
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा के बीच दोनों विधायकों ने इस्तीफा देकर चौंका दिया.

Bihar RJD mla bharat bhind join bjp: बिहार में महागठबंधन के टिकट ऐलान से पहले धड़ाधड़ विकेट गिर रहे हैं. राजद विधायक भरत विंद आज भाजपा में शामिल हो गए. बीते दिन राजद और जदयू दोनों में रह चुके मोनजीर हसन ने ओवेसी की पार्टी एआइएमआइएम में शामिल होने का ऐलान किया था. मुंगेर के सांसद रहे मुनाजिर हसन राजद सरकार के साथ जदयू में भी मंत्री रह चुके हैं. उससे पहले नवादा विधायक विभा देवी भी राजद का दामन छोड़ जदयू में शामिल हो गई थीं. विभा देवी पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी है. वहीं, मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी भाजपा में शामिल हो गई हैं. मैथिली पहले बेनीपट्टी से टिकट मांग रही थीं, लेकिन भाजपा ने वो सीट किसी ओर से दे दी.

बीते दिन भी राजद से गिरे थे पूर्व विधायकों के विकेट

बीते दिन भी नवादा और रजौली से राजद के विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर के बाद एक और राजद की पूर्व विधायक संगीता कुमारी ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी, वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक सिद्धार्थ ने भी इस्तीफा देकर भाजपा में एंट्री कर ली थी. गौरतलब है कि दोनों पूर्व विधायकों ने नीतीश सरकार के बहुमत साबित करते समय एनडीए का समर्थन किया था. दो दिन पहले नवादा और रजौली से पार्टी के विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया था. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को इस्तीफा सौंपते हुए उन्होंने कहा था कि वे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के नेतृत्व के साथ विकास की राजनीति में भागीदार बनना चाहते हैं.

दर्जनों सांसद विधायक लाइन में

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया था कि उन्होंने पहले ही बताया था कि महागठबंधन के दर्जनों सांसद और विधायक भाजपा की सदस्यता हासिल करना चाहते हैं. बिहार में आज हवा बन चुकी है कि आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है, इसलिए विपक्षी पार्टियों के सांसद और विधायक महागठबंधन को छोड़ना और भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 14, 2025 06:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.