Bihar RJD mla bharat bhind join bjp: बिहार में महागठबंधन के टिकट ऐलान से पहले धड़ाधड़ विकेट गिर रहे हैं. राजद विधायक भरत विंद आज भाजपा में शामिल हो गए. बीते दिन राजद और जदयू दोनों में रह चुके मोनजीर हसन ने ओवेसी की पार्टी एआइएमआइएम में शामिल होने का ऐलान किया था. मुंगेर के सांसद रहे मुनाजिर हसन राजद सरकार के साथ जदयू में भी मंत्री रह चुके हैं. उससे पहले नवादा विधायक विभा देवी भी राजद का दामन छोड़ जदयू में शामिल हो गई थीं. विभा देवी पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी है. वहीं, मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी भाजपा में शामिल हो गई हैं. मैथिली पहले बेनीपट्टी से टिकट मांग रही थीं, लेकिन भाजपा ने वो सीट किसी ओर से दे दी.
#WATCH | Ahead of #BiharElection2025, folk and devotional singer Maithili Thakur joins the BJP in Patna, Bihar, in the presence of state BJP chief Dilip Jaiswal. pic.twitter.com/F2kUKihHPO
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 14, 2025
बीते दिन भी राजद से गिरे थे पूर्व विधायकों के विकेट
बीते दिन भी नवादा और रजौली से राजद के विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर के बाद एक और राजद की पूर्व विधायक संगीता कुमारी ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी, वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक सिद्धार्थ ने भी इस्तीफा देकर भाजपा में एंट्री कर ली थी. गौरतलब है कि दोनों पूर्व विधायकों ने नीतीश सरकार के बहुमत साबित करते समय एनडीए का समर्थन किया था. दो दिन पहले नवादा और रजौली से पार्टी के विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया था. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को इस्तीफा सौंपते हुए उन्होंने कहा था कि वे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के नेतृत्व के साथ विकास की राजनीति में भागीदार बनना चाहते हैं.
दर्जनों सांसद विधायक लाइन में
बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया था कि उन्होंने पहले ही बताया था कि महागठबंधन के दर्जनों सांसद और विधायक भाजपा की सदस्यता हासिल करना चाहते हैं. बिहार में आज हवा बन चुकी है कि आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है, इसलिए विपक्षी पार्टियों के सांसद और विधायक महागठबंधन को छोड़ना और भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.