---विज्ञापन---

बिहार

’20 साल पुरानी खटारा सरकार क्यों चलेगी…’, तेजस्वी के ट्वीट से बिहार में सियासी घमासान

Tejashwi Yadav old government vehicles ban: बिहार सरकार के 15 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन लगाने के मामले में अब तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट पर लिखा कि जैसे बिहार में गाड़ियां बैन हुई है, ठीक उसी प्रकार 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी?

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 1, 2025 09:00
Tejashwi Yadav old government vehicles ban
Tejashwi Yadav Post

Bihar political conflict: बिहार में अब 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियां नहीं चलेगी। सरकार ने ऐसी सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है और जब्त करने की तैयारी कर ली है। सभी 38 जिलों में ऐसी गाड़ियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही वाहन मालिक से जुर्माना वसूल किया जाएगा। बिहार सरकार के आदेश पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार के इस आदेश पर एक पोस्ट किया है जोकि अब सुर्खियों में है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर साधा निशाना

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज्यादा धुंआ फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है। जनता के लिए हानिकारक है तो फिर एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़ पलटा-पलटी वाली सरकार क्यों चलेगी? 𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली,हर टोला,हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Bihar: अररिया में 10 साल बाद भी नहीं बन पाया ये पुल, क्या है वजह?

नीतीश-भाजपा सरकार ने 𝟐𝟎 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है। बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश, 𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नई दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।

बीजेपी अध्यक्ष के बयान ने बढ़ाई सरगर्मियां

तेजस्वी के इस बयान के बाद सियासी तकरार होना तय माना जा रहा है। बता दें कि एक दिन पहले ही बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, लेकिन नतीजों के बाद सीएम का फैसला एनडीए के नेता मिलकर करेंगे। उनके इस बयान के बाद आरजेडी ने भी सरकार पर निशाना साधा है। बिहार में बजट सत्र की शुरुआत पर शुरू हुआ सियासी घमासान सत्र के दौरान भी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंः बिहार में टीचर की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली बारात; जानें मामला

First published on: Mar 01, 2025 09:00 AM

संबंधित खबरें