---विज्ञापन---

बिहार

पटना में लव जिहाद, हिंदू बताकर 3 साल तक संबंध बनाए, इस्लाम नहीं कबूलने पर जबरन खिलाया बीफ

Patna Love Jihad: बिहार के पटना में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती से संबंध बनाए और अब शादी करने से मुकर गया है। उसने युवती पर शादी करने के लिए इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया और मना करने पर किसी और से निकाह कर लिया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 30, 2025 13:37
Bihar News | Patna Police | Love Jihad
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar Patna Love Jihad: बिहार की राजधानी पटना के महिला थाने में युवती ने NMCH में पीजी के छात्र पर लव जिहाद करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं युवती ने बिहार पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसकी शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की गई। वह प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए 14 जून को महिला थाने पहुंची थी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला थाने की पुलिस उसे 5 दिन तक टरकाती रही। एक से दूसरे थाने में धक्के खिलाती रही। निराश होकर उसने 19 जून को DGP के जनता दरबार में इंसाफ की गुहार लगाई। जनता दरबार में उसने DGP को आपबीती सुनाई। DGP के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने रेप, धोखाधड़ी और अपहरण की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है, लेकिन उसके साथ लव जिहाद किया गया। आरोपी युवक मुसलमान है, लेकिन केस में लव जिहाद की धारा नहीं जोड़ी गई है।

यह भी पढ़ें:तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 10 लोगों की गई जान, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

---विज्ञापन---

युवती ने पुलिस शिकायत में यह सब बताया

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि 3 साल से उसका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) में चल रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात सेराज से हुई थी। पहली मुलाकात ने सेराज ने अपना नाम सोनू बताया। वह उसके साथ छठ पूजा पर घाट पर गया और अर्घ्य देकर प्रसाद तक खिलाया। सेराज ने उस समय कहा था कि वह छठ पूजा उसके लिए कर रहा है और उससे शादी करनरा चाहता है। उसकी निष्ठा देकर उसने शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद उनके प्रेम संबंध आगे बढ़े। सेराज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। करीब 3 साल तक वह शादी का झांसा देता रहा और संबंध बनाता रहा। एक दिन उसने सेराज को नमाज पढ़ते देख लिया तो पूछने पर अपना असली नाम बताया। सेराज ने कहा कि अगर वह अपना असली नाम बताता तो वह उसके साथ नहीं रहती, जबकि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है।

यह भी पढ़ें:कोलकाता गैंगरेप केस में 10 सबूत लगे हाथ, जानें अब आगे क्या होगा और कितनी हो सकती है सजा?

---विज्ञापन---

शादी के लिए इस्लाम कबूलने की शर्त रखी

युवती ने बताया कि सच्चाई सामने आने के बाद उसने विरोध किया तो सेराज शादी से मुकर गया। उसने दबाव बनाया तो सेराज ने मारपीट की और शादी करने के लिए इस्लाम कबूल करने की शर्त रखी, लेकिन उसने इस्लाम कबूलने से मना कर दिया। विरोध करने पर सेराज उसे सब्जीबाग ले गया और वहां उसे जबरन बीफ खिला दिया। फिर वह दिन में 5 बार नमाज पढ़ने और 6 तरह के कलमा सीखने का दबाव बनाने लगा। जब उसने इस्लाम कबूल नहीं किया तो उसने ईद वाले दिन दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। जब वह परिजनों को लेकर उसके घर पहुंची तो सेराज के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की। सेराज के परिजनों ने कहा कि इस्लाम में 2 शादियां जायज हैं, वह चाहे तो सेराज के साथ दूसरा निकाह कर सकती है। युवती ने बताया कि सेराज अब उसको किडनैप कराने की फिराक में है। इसलिए वह उससे बचती फिर रही है। उसके परिजन भी दहशत में हैं।

First published on: Jun 30, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें