Bihar, Patna News (नीरज त्रिपाठी): त्योहारी सीजन का समय हो और पटना जंक्शन पर भीड़ न लगे, ये कैसे हो सकता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है। दिवाली और छठ महापर्व मनाने के लिए अलग-अलग राज्यों में रह रहे बिहार के लोग अपने घर जा रहे हैं, जिससे ट्रेनों और जंक्शन पर जमकर भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में गुरुवार को पटना जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब यात्रियों को पता चला कि स्टेशन पर आतंकी घुस गए हैं और स्टेशन पर बम है। हालांकि बाद में मामला कुछ और ही निकला।
क्या था मामला ?
स्टेशन पर बम होने की सूचना मिलते ही RPF, GRPF का सहयोग लेते हुए बिहार एटीएस (STF) की टीम डॉग स्क्वायड के साथ बॉम स्क्वायड की टीम ने पटना जंक्शन के चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू शुरू कर दी। अचानक से पटना जंक्शन पर पुलिस और एटीएस की टीम की गतिविधियों को देख कर पटना जंक्शन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि जंक्शन पर मौजूद लोगों को थोड़ी देर में ही ऐहसास हो गया कि आगामी पर्व दीपावली और छठ को देखते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए बिहार एटीएस के द्वारा किया गया मौक ड्रिल का यह आयोजन है।
ये भी पढ़ेंः विदाई पर भाई बनकर गया था बहन के ससुराल में… दुल्हन संग मिला आपत्तिजनक हाल में
बिहार एटीएस ने पटना जंक्शन पर किया मॉक ड्रिल
दरअसल, पटना जंक्शन पर गुरुवार की शाम आरपीएफ , जीआरपी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिहार एटीएस की टीम ने जंक्शन के Ac वेटिंग हॉल, अतिथि विश्राम गृह, एक्सीलेटर के नीचे आतंकियों द्वारा बम रखे जाने की सूचना मामले को लेकर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान मौके पर मौजूद एटीएस के जवानों ने पटना जंक्शन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।
यात्रियों ने छोड़ दी ट्रेन
बिहार एटीएस के मॉक ड्रिल के दौरान बम को निष्क्रिय करने के साथ कई तरह के खतरों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया है। स्टेशन पर एटीएस द्वारा की जा रही मॉक ड्रिल को देखने के लिए यात्रियों ने अपनी ट्रेन तक छोड़ दी। बाद में फिर रात की ट्रेन से यात्री अपने घर की ओर रवाना हुए।