---विज्ञापन---

बिहार

Bihar: पटना बवाल में अब तक 3 की मौत, अंतिम संस्कार कर लौट रही भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, आगजनी

Bihar: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में पार्किंग विवाद के बाद भड़की हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार के बाद सोमवार को भी उपद्रव हुआ। भीड़ ने मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में आग लगा दी। वहीं, अंतिम संस्कार […]

Author Edited By : Bhola Sharma
Updated: Feb 21, 2023 12:49
Bihar, Bihar News, Patna Hindi News, Bihar Parking Dispute, Three Died In Bihar, Patna News
भीड़ ने आगजनी की। मौके पर फोर्स लगा दी गई है।

Bihar: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में पार्किंग विवाद के बाद भड़की हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार के बाद सोमवार को भी उपद्रव हुआ। भीड़ ने मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में आग लगा दी।

वहीं, अंतिम संस्कार कर घर लौट रही भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को चार राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी। आरोपी के घरवाले धरने पर बैठ गए। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए 300 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।

---विज्ञापन---

पार्किंग को लेकर भड़का था बवाल

दरअसल, पटना के फतुहा के जेठुली गांव में बच्चा राय और चनारिक राय के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद है। जमीनों पर दोनों गुट अपना हक बताते हैं। लेकिन कब्जा बच्चा राय का है।

और पढ़िए –Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने पर सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कही ये बात

---विज्ञापन---

रविवार को बच्चा राय ने पास में गिट्टी गिराई थी। उसी के पास चनारिक अपनी गाड़ी पार्क कर रहा था। पार्किंग को लेकर उसकी बच्चा राय से बहस हो गई। यह बात जब बच्चा राय के समर्थकों को पता चली तो वे मौके पर पहुंचकर फायरिंग करने लगे। इसमें चनारिक समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल गौतम कुमार की मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद रोशन नाम के शख्स ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बच्चा राय समेत 8 को पकड़ा

इससे गुस्साए लोगों ने बच्चा राय के मैरिज हॉल और उसके भाई के घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। पुलिस ने बच्चा राय समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने की हवाई फायरिंग

सोमवार को चनारिक राय के घरवालों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वे सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। काफी समझाने के बाद लोग तैयार हुए। लोग अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे थे, तभी पुलिस पर पथराव कर दिया गया।

भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फिलहाल इलाके में तनाव है। पुलिस मार्च कर रही है।

यह भी पढ़ें: Bihar B.Ed. 2023: बिहार B.E.D कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां चेक करें एग्जाम डेट समेत पूरी प्रोसेस

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 20, 2023 06:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.