---विज्ञापन---

Bihar News: कटिहार में केवला घाट के पास पलटी नाव, 8 लोग लापता

Bihar News: बिहार के कटिहार के मनिहारी दिलारपुर के केवला घाट के पास एक नाव पलटने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, इसमें कई लोग सवार थे, जो अपने काम पर जा रहे थे।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 3, 2024 13:01
Share :
Bihar News
सांकेतिक तस्वीर

Bihar News: बिहार के कटिहार के मनिहारी दिलारपुर के केवला घाट के पास एक नाव पलट गई। मिली जानकारी के मुताबिक, नाव में 15 से 16 लोग सवार थे, सभी लोग मजदूर और किसान बताए जा रहे हैं। नाव में सवार होकर सभी मजदूर परवल की खेती के काम से दूसरी पार दियारा जा रहे थे। इस हादसे में 8 लोगों के लापता होने की भी खबर है। हादसे की खबर सुनकर मौके पर कई अधिकारी पहुंचे हैं।

नाव में सवार थे 15 से 16 लोग

बिहार में नाव डूबने के कई मामले सामने आते हैं। आज भी नाव पलटने का एक हादसा हुआ है। ये हादसा बिहार के कटिहार के मनिहारी दिलारपुर के केवला घाट के पास हुआ। कहा जा रहा है कि नाव में 15-16 मजदूर-किसान सवार थे, जो नदी पार करके दूसरी तरफ अपने काम पर जा रहे थे। हादसे में 8 लोगों के लापता होने की भी जानकारी मिली है। मनिहारी एसडीएम डीएसपी, मनिहारी थाना प्रभारी के साथ मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने लोगों से बात की।

---विज्ञापन---

नाव में था छेद

हादसे में दो बच्चियों के लापता होने की भी खबर है। दोनों की उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है। इसके अलावा नाव में महिलाएं भी सवार थी। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक,  हादसे का शिकार एक किसान सही सलामत वापस आया उसने बताया कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार सवार थे, साथ ही नाव में एक छेद भी था, जिससे नाव में पानी भर रहा था। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

करीब दो हफ्ते पहले बिहार के पूर्णिया में भी नाव पलटने का मामला सामने आया था। ये नाव थर्मोकोल से बनाई गई थी, जिसमें जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे। ये जुगाड़ से बनाई गई नाव दास नदी में पलटी थी। इस दौरान लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई थी।

ये भी पढ़ें: पटना में ASI ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी; एकता भवन में मिली लाश

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 03, 2024 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें