पटना: बिहार सरकार में भूमि सुधार मंत्री एंव राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने रविवार को विवादित बयान दिया है। आलोक मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि जगदेव बाबू ने दलित, शोषित, पिछड़े और वंचितों के उत्थान की लड़ाई लड़ी, जिनकी हिस्सेदारी 90 प्रतिशत है। उन्हें समाज में कोई सम्मान नहीं मिलता था। मंत्री एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
'सभी वर्गों के प्रति मेरा सम्मान है…100 में 10 जो हैं वे जो अंग्रेज के दलाल हैं, ये सुनकर किसे दर्द हो रहा है?'
---विज्ञापन---बयान पर विवाद बढ़ने पर बोले बिहार के मंत्री आलोक मेहता pic.twitter.com/tCAGVfRUGU
— News24 (@news24tvchannel) January 22, 2023
---विज्ञापन---
मजदूरी करने वाले आज तक भूमिहीन
मंत्री ने आगे कहा कि जो आज दस फीसदी आरक्षण वाले हैं, उन्हें अंग्रेजों ने जाते वक्त सैकड़ों जमीन देकर जमींदार बना दिया। जबकि मेहनत मजदूरी करने वाले आज तक भूमिहीन हैं। आलोक मेहता ने कहा 10 फीसदी आरक्षण वाले अंग्रेजो के दलाल थे। जो इन लोगों के खिलाफ आवाज आवाज उठाता था। उनकी जुबान बंद कर दी जाती थी।