---विज्ञापन---

बिहार में क्यों करना पड़ा चुनाव की तारीखों में बदलाव? EC ने बताई वजह

Bihar Lok Sabha Election 2024 Date : पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर है। इस बीच चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीख की घोषणा की, लेकिन चुनाव के शेड्यूल में त्योहारों का पूरा ध्यान रखा गया है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Mar 19, 2024 14:38
Share :
rajiv-kumar
मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान।

Bihar Lok Sabha Election 2024 Date : देश में लोकसभा चुनाव का महासमर शुरू हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सात फेज में लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया है। बिहार में सात चरणों में मतदान होगा। सीईसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्योहारों का भी जिक्र किया था। आइए जानते हैं कि बिहार में किन त्योहारों की वजह से चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की डेटशीट जारी करते हुए त्योहारों का पूरा ध्यान रखा। EC ने कहा कि त्योहारों की वजह से चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। लोगों के त्योहारों में कोई खलल न पड़े, इसलिए चुनाव की तारीख को चेंज किया गया है। 2019 में लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक हुए थे और 23 मई को रिजल्ट जारी हो गए थे, लेकिन इस बार 19 अप्रैल से चुनाव होंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : लोकसभा के साथ 13 राज्यों में होंगे विधानसभा उपचुनाव, यहां देखें सीट वाइज पूरा शेड्यूल

जानें कब कौन सा पड़ेगा त्योहार

---विज्ञापन---

हिंदुओं का पर्व होली 25 मार्च को मनाया जाएगा, जबकि ईसाईयों का गुड फ्राइडे 29 मार्च को और ईस्टर डे 31 मार्च को है। जमात उल विदा 5 अप्रैल को, गुड़ी पाड़वा 9 अप्रैल को, ईद 11 अप्रैल को, वैशाखी 13 अप्रैल को, अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को, रामनवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसकी वजह से रामनवमी के बाद लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ें :Lok Sabha Election 2024 Date: 7 चरणों में क्यों कराया जा रहा लोकसभा चुनाव? BJP ने बताई वजह

जानें बिहार में कब डाले जाएंगे वोट

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जहां सात फेज में वोट डाले जाएंगे। औरंगाबाद, जमुई, गया, नवादा में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट पड़ेंगे, जबकि किशनगंज, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, बांका में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। जहां तीसरे चरण में झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, खगड़िया में सात मई को वोटिंग होगी तो वहीं चौथे चरण में दरभंगा, मुंगेर, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय में 13 मई को मतदान होगा। पांचवें चरण में सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर में 20 मई को और छठवें चरण में वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, महाराजगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली में 25 मई को वोट पड़ेंगे, जबकि अंतिम चरण यानी सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में एक जून को मतदान होगा।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 16, 2024 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें