---विज्ञापन---

औरंगाबाद में महिला स्नैचर्स से भिड़ गईं जीविका दीदी, सड़क पर गिराकर पीटा, किया पुलिस के हवाले

Bihar: बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार को जीविका दीदियों ने रुपए से भरा थैला काटने वाली महिलाओं को सबक सिखाया। वे स्नैचर्स से भिड़ गईं। उन्हें सड़क पर पटक दिया और फिर लोगों की मदद से उन्हें पुलिस के हवाले किया है। मामला गोह थाना क्षेत्र का है। समूह के निकाले थे 40 हजार रुपए […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 16, 2023 21:15
Share :
Bihar, Bihar News, Jeevika Didi, Woman Snatchers, Aurangabad News, Aurangabad Police

Bihar: बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार को जीविका दीदियों ने रुपए से भरा थैला काटने वाली महिलाओं को सबक सिखाया। वे स्नैचर्स से भिड़ गईं। उन्हें सड़क पर पटक दिया और फिर लोगों की मदद से उन्हें पुलिस के हवाले किया है। मामला गोह थाना क्षेत्र का है।

समूह के निकाले थे 40 हजार रुपए

सीएम गंगटी की रहने वाली शिलांती देवी और रेणु देवी स्वयं सहायता समूह चलाती हैं। दोनों ने गोह में पंजाब नेशनल बैंक से समूह के 40 हजार रुपए निकाले थे। वे रुपए एक थैले में रखकर लौट रही थीं। लेकिन रास्ते में दो महिलाओं ने उनका थैला काट लिया। इसकी भनक लगते ही शिलांती और रेणु आरोपी महिलाओं से भिड़ गईं।

---विज्ञापन---

मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं आरोपी महिलाएं

मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने दोनों जीविका दीदियों का साथ दिया और उनके सहयोग से दोनो स्नैचर्स को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गोह थाना की पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने दोनों स्नैचर्स को पुलिस को सौंप दिया। पकड़ी गई दोनो स्नैचर्स की पहचान मध्य प्रदेश के रामगढ़ जिले के बोड़ा थाना के रामपति बाई और अर्चना सलोदिया के रूप में की गई है।

ये घटना गुरुवार की दोपहर चार बजे के आसपास की है। बताया जाता है कि घुमंतु जाति के कुछ लोगों ने गोह के पास ही डेरा डाल रखा है। आरोपी महिलाओं का तालुक इसी समूह से है।

---विज्ञापन---

पुलिस बोली- कई घटनाओं के खुलासा होने की उम्मीद

गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। पूछताछ से चोरी, छिनैती, पॉकेटमारी और लूट की कई घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है। पूछताछ के बाद दोनो को जेल भेज दिया जाएगा।

औरंगाबाद से गणेश प्रसाद की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में महिला स्नैचर्स से भिड़ गईं जीविका दीदी, सड़क पर गिराकर पीटा, किया पुलिस के हवाले

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Mar 16, 2023 09:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें