---विज्ञापन---

बिहार

Bihar: सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन लगेगी छात्रों की अटेंडेंस; जानें कब से होगा नया नियम

Bihar Govt Schools Students Online Attendance: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थियों की अटेंडेंस ऑनलाइन तरीके से लगाई जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने आदेश भी जारी कर दिया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 7, 2025 11:59
Bihar Govt Schools Students Online Attendance

Bihar Govt Schools Students Online Attendance: बिहार के स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की अटेंडेंस ऑनलाइन तरीके से लगाई जाएगी। राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग लगातार कोशिश कर रहा है। इसी के तहत विभाग ने सरकारी स्कूलों में टीचर्स की ऑनलाइन अटेंडेंस लगानी शुरू की थी। अब ठीक इसी तरह से सरकारी स्कूलों के छात्रों की भी ऑनलाइन अटेंडेंस लगाई जाएगी। इस प्लान को सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के 6 जिलों में लागू किया जाएगा।

इन 6 जिलों से होगा नए नियम की शुरुआत

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर योजना को सबसे पहले पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर में लागू किया जाएगा। अगर यह योजना इन जिलों में सफल साबित होती है, तो इसे पूरे राज्य में लागू करने पर विचार किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सभी 6 जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है।

---विज्ञापन---

अनिवार्य होंगे ये काम

इस आदेश के अनुसार, शुरुआत में कक्षा 3 के छात्रों की अटेंडेंस ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसके लिए सिलेक्ट किए गए स्कूल को टैबलेट दिया जाएगा। इसके जरिए छात्रों की अटेंडेंस ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इस नए सिस्टम के तहत स्कूलों को न केवल छात्रों की अटेंडेंस ऑनलाइन लगानी है, बल्कि कक्षा का एक फोटो भी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, हर महीने की आखिर में शिक्षकों को स्लेबस की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी ऑनलाइन अपडेट करनी होगी।

यह भी पढ़ें: ‘असली’ आधार कार्ड बना देते थे ये 9 नकली लोग, जानें नोएडा पुलिस ने कैसे पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर

---विज्ञापन---

कब लागू होगा नया नियम?

इस पहल के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने 3 मिडिल स्कूल और 2 प्राइमरी स्कूल समेत कुल 5 सरकारी स्कूलों का सिलेक्ट किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के इन स्कूलों में ये नियम 10 फरवरी से लागू होंगे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 07, 2025 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें