Bihar, Gaya News: गया से डोभी –चतरा सड़क मार्ग नेशनल हाईवे 99 के चतरा मोड़ पर अचानक उस वक्त अफरा तफरी हो गई। जब सोमवार की शाम विदेशी शराब से लदी एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। घटना के बाद शराब से लदी वाहन को छोड़कर फरार हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। लेकिन लोगों को उस वक्त मौज हो गई जब देखा कि टक्कर मारने वाली कार में शराब की बोतलें पड़ी है। इसके बाद क्या था सभी ने उसे लूटना शुरू कर दिया।सड़क पर आ-जा रहे राहगीरों की नजर भी दारू की बोतल पर गई तो बिना किसी डर के बोतलें जमा करने में लग गए।
पुलिस के सामने भी शराब लूटते दिखे लोग
शराब लूट कांड की सूचना मिलने पर डोभी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। लेकिन शराब लूटने वालों की भीड़ इतना ज्यादा था कि पुलिस के सामने भी कई लोग वाहन से शराब निकालकर जाते दिखे। अब, बिहार के इस शराब लूट कांड वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है की कुछ लोग दोनों हाथो में विदेशी शराब की बोतल तो कुछ शराब की कार्टूनों को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। उसके बाद डोभी थाना पुलिस 330 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है।
बिहार में गजब की शराबबंदी!
गया में शराब से भरी कार का हुआ एक्सीडेंट, लोगों ने मौका पाकर लूट ली शराब की बोतलें।#Bihar #BiharNews #gaya pic.twitter.com/I6eojaSb3L— sumit kumar (@eyeamsumit) November 1, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ेंः 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, बोल-सुन भी नहीं पाती थी पीड़िता
शराब लूटने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई
वायरल वीडियो पर गया में उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया की डोभी चतरा मोड़ पर एक वाहन से शराब लूटने की घटना हुई है। वीडियो के आधार पर शराब लूटने वालों को चिन्हित किया जा रहा है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अब, इस तरह का वीडियो सामने आना बिहार पुलिस की नाकामियों को दर्शाता है। लोग आसानी से कार-ट्रक में भरकर बिहार में शराब ला रहे हैं और बिक्री कर रहे हैं। जैसा कि आपको पता होगा बिहार सरकार ने वर्ष 2016 में शराबबंदी कानून को लागू किया था। सरकार अपनी ओर से तो शराबबंदी को सफल बताती है लेकिन इस तरह की घटना हर बार सरकार के दावों को खारिज कर देती है।