---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election 2025: पीएम मोदी 22 अगस्त को जाएंगे गयाजी, बिहार को देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात

चुनाव आयोग बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव कराने की तैयारी में है। 1 अगस्त को बिहार में चुनाव आयोग ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। अब 1 सितंबर तक का समय सूची में सुधार के लिए रहेगा। बिहार की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 6, 2025 19:30
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया।

Bihar Election LIVE 2025: नमस्कार, बिहार की राजनीति में आपका स्वागत है। बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल है। चुनाव आयोग बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव कराने की तैयारी में है। 1 अगस्त को बिहार में चुनाव आयोग ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। अब 1 सितंबर तक का समय सूची में सुधार के लिए रहेगा।

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव से पहले 5 दलों के गठबंधन की घोषणा की। इसमें विकासशील वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) पार्टी शामिल हैं। तेजप्रताप ने कहा कि वह इस बार विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे।
वहीं कई विपक्षी पार्टियां वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) का विरोध कर रही हैं। लेकिन अभी तक कोई चुनाव आयोग के पास ठोस सबूत लेकर नहीं गया है।

बिहार की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
18:34 (IST) 6 Aug 2025
Bihar Election LIVE 2025: अमित शाह के कार्यक्रम में फेर बदल

Bihar Election LIVE 2025: अमित शाह के कार्यक्रम में फेर बदल हो गया है। अमित शाह अब पटना की जगह सीधा दरभंगा आएंगे। 8 अगस्त को अमित शाह दिल्ली से दरभंगा और दरभंगा से सीतामढ़ी पहुंचेंगे।

7 अगस्त को पटना में प्रस्तावित कार्यक्रम था। अब 8 अगस्त को अमित शाह माता जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

18:11 (IST) 6 Aug 2025
Bihar Election LIVE 2025: पीएम मोदी 22 अगस्त को जाएंगे गयाजी

Bihar Election LIVE 2025: पीएम मोदी मोदी 22 अगस्त को जाएंगे गयाजी। वहां पर करेंगे बड़ी जनसभा को संबोधित। इसके अलावा बिहार को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।

14:13 (IST) 6 Aug 2025
Bihar Election LIVE 2025: खरगे ने कहा- हमारे वोटों की चोरी नहीं होनी चाहिए

Bihar Election LIVE 2025: मल्लिकार्जुन खरगे ने SIR मुद्दे पर कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां SIR पर चर्चा चाहती हैं. सभी स्पीकर, सरकार से ये बार-बार पूछ रहे हैं कि हमारे वोटों की चोरी नहीं होनी चाहिए।

13:47 (IST) 6 Aug 2025
Bihar Election LIVE 2025: SIR चर्चा न कराने पर बोलीं प्रियंका गांधी- क्या वे इतने कमजोर हो गए?

Bihar Election LIVE 2025: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ संसद में विपक्ष ने विरोध किया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार की बहस कराने की अनिच्छा पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष केवल चर्चा की मांग कर रहा है और अगर सत्तारूढ़ दल इच्छुक हो तो इस मुद्दे को आसानी से सुलझाया जा सकता है। कहा कि क्या वे इतने कमजोर हो गए हैं? वे न तो संसद चला पा रहे हैं और न ही ट्रंप को जवाब दे पा रहे हैं।

12:50 (IST) 6 Aug 2025
Bihar Election LIVE 2025:डोमिसाइल लागू पर शिक्षा मंत्री ने दिया सीएम को धन्यवाद

Bihar Election LIVE 2025: बिहार के शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने बिहार में डोमिसाइल लागू होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा है। कहा कि अब चौथे चरण के तहत टीचर भर्ती में 86-87 फीसदी कैंडिडेट बिहार के होंगे

11:23 (IST) 6 Aug 2025
Bihar Election LIVE 2025: 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

Bihar Election LIVE 2025: बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR ) के दौरान वोटर लिस्ट से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार तक चुनाव आयोग से जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी में कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित ड्राफ्ट रोल में कहा गया है कि 65 लाख नाम हटा दिए गए हैं। लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई है कि किसका नाम मृत्यु के चलते कटा है और किसका नाम दूसरी जगह शिफ्ट होने की वजह से काटा गया है।

10:47 (IST) 6 Aug 2025
Bihar Election LIVE 2025: SIR पर बोले बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल- निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मदेारी

Bihar Election LIVE 2025: एसआईआर प्रक्रिया पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यदि कोई रोहिंग्या, बांग्लादेशी या नेपाली अवैध रूप से मतदाता बन गया है, तो केवल भारत के नागरिकों को वोट देने का अधिकार है, चाहे वे बिहार या बंगाल से हों। निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है, और वह इस जिम्मेदारी को निभा रहा है।

09:15 (IST) 6 Aug 2025
Bihar Election LIVE 2025: SIR पर चर्चा की मांग राज्यासभा में खारिज

Bihar Election LIVE 2025:बिहार में चल रही सर प्रक्रिया पर चर्चा की मांग राज्यसभा में खारिज हो गए। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बहस की विपक्ष की लगातार मांग को खारिज करते हुए उच्च सदन में एक विचाराधीन मामले पर चर्चा से इनकार कर दिया।

08:20 (IST) 6 Aug 2025
Bihar Election LIVE 2025: डोमिसाइल नीति पर बोले प्रशांत किशोर- नीतीश ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बदली थी नीति

Bihar Election LIVE 2025: जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने राज्य में शिक्षकों की बहाली और डोमिसाइल नीति पर सीएम नीतीश कुमार को घेरा है। कहा कि 3 लाख शिक्षकों की बहाली में ज्यादातर बिहार के बाहर के लोगों को नौकरी मिली क्योंकि नीतीश कुमार ने 2023 में डोमिसाइल नीति बदल दी थी। साथ ही आरोप लगाया कि यह बदलाव लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनने के लालच में किया गया था।

06:56 (IST) 6 Aug 2025
Bihar Election LIVE 2025: तेजप्रताप यादव महुआ से लड़ेंगे चुनाव

Bihar Election LIVE 2025: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव से पहले 5 दलों के गठबंधन की घोषणा की। इसमें विकासशील वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) पार्टी शामिल हैं। तेजप्रताप ने कहा कि वह इस बार विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे।

First published on: Aug 06, 2025 06:52 AM

संबंधित खबरें