---विज्ञापन---

बिहार

‘लालू यादव और राबड़ी देवी का शासन एक अंधकारमय युग’…, बिहार में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है. 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी जिसके बाद 14 नवंबर तक नतीजे सामने आ जाएंगे. आज बिहार में चुनाव प्रचार के लिए अमित शाह, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव पहुंचेंगे.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Nov 1, 2025 23:42
Bihar Election 2025 live updates

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार की शुरुआत हो चुकी है. सभी दलों के दिग्गज रोजाना जनसंबोधन और रैलियां कर रहे हैं. बता दें कि बिहार में दो चरणों में वोटिंग होने वाली है. पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को होगी और 11 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होने वाली है. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को सामने आ जाएंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर होंगे. वे पिछले 3 दिनों से वहां प्रचार कर रहे हैं. वे आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

वहीं, महागठबंधन को मजबूत करने के लिए आज बछवाड़ा और बेलदौर में प्रियंका गांधी प्रचार करेंगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज बिहार में चुनावी दौरा करेंगे.

---विज्ञापन---

NDA ने जारी किया संकल्प पत्र

एनडीए ने भी कल पटना में अपना चुनावी मेनिफेस्टो जारी किया है. इस घोषणापत्र को संकल्प पत्र नाम दिया गया है. इसे पटना के गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया गया था. Manifesto लॉन्च के लिए जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.

बिहार चुनाव से संबंधित जानकारी के लिए जुड़े रहीए न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

23:11 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: अररिया में निर्दलीय प्रत्याशी के मंच पर बेकाबू हुई भीड़, भोजपुरी डांसर माही मनीषा को स्टेज छोड़कर पड़ा भागना

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार की फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के सिमराहा स्थित रेणु की धरती पर शनिवार शाम निर्दलीय प्रत्याशी राजारमन भास्कर उर्फ रंटू मंडल द्वारा आयोजित जनसभा में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान कार्यक्रम में भोजपुरी की लोकप्रिय डांसर माही मनीषा को प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था, लेकिन जैसे ही उन्होंने मंच पर कदम रखा, भीड़ बेकाबू हो गई. हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक मंच की ओर बढ़ने लगे और कुछ लोग स्टेज पर चढ़ने का प्रयास करने लगे. स्थिति बिगड़ने पर माही मनीषा को सुरक्षा कारणों से मंच छोड़कर भागना पड़ा. मौके पर मौजूद प्रशासनिक टीम ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत की और कई बार लाठियां भी चलानी पड़ीं. इसके बावजूद कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही. बताया जाता है कि भीड़ में धक्का-मुक्की मारपीट की घटनाएं भी हुईं. इस कार्यक्रम का आयोजन निर्दलीय प्रत्याशी राजारमन भास्कर उर्फ रंटू मंडल ने अपने चुनाव प्रचार के तहत किया था. इससे पहले उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यह उनका “आख़िरी चुनाव” है और उन्होंने मतदाताओं से जात-पात से ऊपर उठकर वोट देने की अपील की थी. फिलहाल प्रशासन ने स्थिति को सामान्य कर दिया है और पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है.

22:20 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: डुमरांव में NDA प्रत्याशी के रोड शो कार्यक्रम में मनोज तिवारी के काफिला पर हमला

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में बक्सर के डुमरांव विधानसभा इलाके में एनडीए प्रत्याशी के रोड शो कार्यक्रम में मनोज तिवारी और एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के काफिला पर हमला. इस हमले में बाल बाल बचे स्टार प्रचारक भाजपा नेता मनोज तिवारी. आरोप है कि राष्ट्रीय जनता दल का झंडा और लाठी डंडे से लैस हमलावरों ने हमला किया है. भाजपा नेता मनोज तिवारी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए चुनाव आयोग और बक्सर जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी. वहीं घटना को लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ मंत्री एव परिवहन मंत्री डॉ पंकज सिंह ने कहा कि राजद बिहार में 1990 और 2005 के पहले का अपराध राज कायम कर विधानसभा चुनाव को हिंसा के बल पर जितना चाहती हैं.

18:06 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: "बिहार की जनता बदलाव के लिए करेगी वोट' दरभंगा में बोले अखिलेश यादव

Bihar Election 2025 LIVE Updates: दरभंगा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि "बिहार की जनता बदलाव के लिए वोट डालने जा रही है. बिहार की जनता खुशहाली के लिए वोट डालने जा रही है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट डालने जा रही है. बिहार की जनता बिजली सस्ती हो 200 यूनिट फ्री मिले उसके लिए वोट डालने जा रही है. जिन्होंने पलायन कराया इस बार उन्हें सबक सिखाने का काम जनता करेगी." मोकामा हत्याकांड पर उन्होंने कहा "जहां पर प्रधानमंत्री हों, जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री प्रचार कर रहे हों, वहां पर ऐसी हत्या हो जाए तो वह खुद बताता है कि ये जंगलराज है या मंगलराज है."

16:29 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: "छपरा की जनता ने मुझ पर जताया विश्वास', बोले राजद नेता खेसारी लाल यादव

Bihar Election 2025 LIVE Updates: पटना में गायक-अभिनेता और राजद नेता खेसारी लाल यादव ने कहा, "छपरा की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है. छपरा की जो भी समस्याएं हैं. मैं अपने हुनर ​​और ताकत से जो भी कर सकता हूं, करने की कोशिश करूंगा. हमारी कोशिश होगी कि शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, अस्पताल की व्यवस्था दूसरे शहरों से बेहतर हो. छपरा को बेहतर दिशा में ले जाएं."

15:32 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates:'लालू यादव और राबड़ी देवी का शासन एक अंधकारमय युग'..., बिहार में बोले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Bihar Election 2025 LIVE Updates:बिहार में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "1990 से 2005 तक लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का शासन बिहार के लिए एक अंधकारमय युग था. उस दौरान बिहार को हर तरह का नुकसान हुआ. इसने हर तरह का अपमान सहा. लेकिन नीतीश कुमार के 20 साल और प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के नेतृत्व में, इसने अपने विकास की गाड़ी को पटरी पर आते देखा है. जब आप 6 नवंबर को अपना वोट देंगे, तो मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि यह वोट सिर्फ भाजपा उम्मीदवारों के लिए नहीं है. यह वोट नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को स्थिरता प्रदान करने और विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए है."

14:05 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: एकसाथ दिखें मनोज तिवारी-पवन सिंह

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर कोई सरकार देश में सालाना आधार पर पक्की नौकरी का इंतज़ाम करती है, तो वह सिर्फ एनडीए सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी गई है, और आने वाले पांच वर्षों में 1 करोड़ नई नौकरियां व रोजगार के अवसर तैयार किए जाएंगे.

13:27 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: मुख्यमंत्री ने फोन पर किया साहेबगंज और मुजफ्फरपुर की जनता को संबोधित

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री के 16 जनसभाओं का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। मौसम की बाधा के बावजूद उन्होंने साहेबगंज और मुजफ्फरपुर में जुटे हजारों समर्थकों को फोन के माध्यम से संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का उत्साह देखकर ऊर्जा मिलती है, और यह जनसमर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मौसम अनुकूल होते ही वे सभी निर्धारित क्षेत्रों में पहुंचेंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे।

13:16 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: असंभव को संभव बनाया तेजस्वी यादव ने- रोहिणी आचार्य

Bihar Election 2025 LIVE Updates: नेता रोहिणी आचार्य ने एनडीए पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग पिछले दो दशकों से सत्ता में हैं, उन्होंने बिहार के विकास के लिए आखिर किया क्या है? उन्होंने कहा, “वे 2005 से सत्ता में हैं, तो उन्होंने अब तक क्या उपलब्धि हासिल की? मुख्यमंत्री खुद कहते थे कि रोजगार देना नामुमकिन है, लेकिन तेजस्वी यादव ने उस नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया और 5 लाख अपॉइंटमेंट लेटर बांटे, जो उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

11:17 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: खराब मौसम ने थाम दी चुनावी रफ्तार, दूसरे दिन भी नेताओं के हेलीकॉप्टर रद्द, अब सड़क से होगा प्रचार

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में चुनावी माहौल के बीच खराब मौसम ने एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों के प्रचार अभियानों पर ब्रेक लगा दिया है। लगातार दूसरे दिन बारिश और तेज़ हवाओं के कारण नेताओं के हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाए, जिससे कई रैलियां और जनसभाएं स्थगित करनी पड़ीं. चाहे एनडीए हो या महागठबंधन, मौसम ने सबके प्लान बिगाड़ दिए। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, और राजद नेता तेजस्वी यादव- सभी का आज का हेलीकॉप्टर शेड्यूल रद्द करना पड़ा। कई जिलों में जनसभाएं या तो स्थगित कर दी गईं या फिर वर्चुअल तरीके से जुड़ने की कोशिशें की गईं. अब सभी दलों ने स्थिति को देखते हुए सड़क मार्ग से प्रचार करने का निर्णय लिया है। सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन को भी सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं.

11:05 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: BSP बिहार में कानून व्यवस्था को सुधारेगी

Bihar Election 2025 LIVE Updates: BSP नेता रामजी गौतम कहते हैं कि जब बीएसपी सत्ता में आएगी और सत्ता की चाबी उसके हाथ में होगी, तो हम बिहार में कानून का राज कायम करेगी और जंगल राज को खत्म करेगी.

#watch | Patna, Bihar: On Bihar Elections, BSP leader Ramji Gautam says, "Caste conflicts like this have occurred in Bihar before, and it seems that the earlier jungle raj, the rule of goons, continued for five years... The point is how many governments are failing to end this… pic.twitter.com/d0uvSQbGqD— ANI (@ANI) November 1, 2025
10:48 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: प्रियंका गांधी की रैली कैंसिल

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार के खगड़िया में आज प्रियंका गांधी की रैली होने वाली थी जो अब रद्द हो चुकी है. इसका कारण खराब मौसम बताया जा रहा है.

10:15 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: कल पीएम मोदी का रोड शो

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में कल पीएम मोदी करेंगे रोड शो. राज्य में सुरक्षा बढ़ाई गई.

09:35 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: महागठबंधन सिर्फ आरोपों में उलझा- चिराग पासवान
Bihar Election 2025 LIVE Updates: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को एनडीए के ‘संकल्प पत्र’ को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र केवल वादों का पन्ना नहीं, बल्कि अगले पांच सालों के लिए बिहार के विकास का पूरा विज़न डॉक्यूमेंट है.#watch | Maner, Bihar | On NDA's 'sankalp patra', Union Minister Chirag Paswan says, "This resolution document is our promise for the next five years, which we are making with the vision of making Bihar a developed state... We will establish industries in every district. We have… pic.twitter.com/c0b0gHS0RR— ANI (@ANI) November 1, 2025
08:09 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: सपा प्रमुख का बिहार दौरा

Bihar Election 2025 LIVE Updates: सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज बिहार में चुनाव के लिए प्रचार करेंगे.

07:12 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: प्रियंका गांधी करेंगी प्रचार

Bihar Election 2025 LIVE Updates: महागठबंधन से आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी करेंगी बिहार में प्रचार.

07:11 (IST) 1 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में आज अमित शाह की 3 रैलियां

Bihar Election 2025 LIVE Updates: आज बिहार में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तीन चुनावी रैलियां होने वाली हैं.

First published on: Nov 01, 2025 06:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.