बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है। बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ विपक्षी दल जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिएक्शन ने सभी को हैरान कर दिया है। विपक्ष के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश खुद भी ताली बजाने लगे। इसी के साथ नीतीश ने विपक्षी दलों को सारी शिकायतें लिखित में देने की बात कही है।
नीतीश ने बजाई ताली
बिहार विधानसभा में विपक्षी पार्टी के कई विधायक मेज थपथपाकर और ताली बजाकर प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में नीतीश कुमार भी उन्हें देखकर ताली बजाने लगे। वहीं विपक्षी विधायकों के विरोध प्रदर्शन में हस्तक्षेप करते हुए नीतीश ने लिखित शिकायत देने की बात कही।
यह भी पढ़ें- लैंड फाॅर जाॅब मामले में राबड़ी-तेजप्रताप की मुश्किलें बढ़ी, ईडी आज करेगी पूछताछ
विधायकों से क्या कहा?
विधानसभा सत्र के दौरान नीतीश कुमार ने विपक्ष की तरफ इशारा किया और कहा कि अगर आप लोगों को कोई शिकायत है या कोई काम है, तो अपनी शिकायतें मुझे लिखित रूप से दें। मैं भरोसा दिलाता हूं कि सभी की शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि विपक्ष ने नीतीश की एक नहीं सुनी और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर ताली बजाने लगे नीतीश कुमार, विपक्ष के तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर आप लोगों को कोई शिकायत या काम है तो मुझे लिखित रूप से दीजिए।@NitishKumar @Jduonline @RJDforIndia @BJP4Bihar #bihar #NitishKumar #BiharNews pic.twitter.com/3PoxjFCGkX
— Shri Dhiraj Sharma (Journalist) (@ShriDhiraj) March 18, 2025
नीतीश ने क्या कहा?
बता दें कि विपक्ष शिक्षा के मुद्दे पर हंगामा कर रहा था। तभी कई विपक्षी सांसद वेल में पहुंच गए और रिपोर्टर टेबल को पीटना शुरू कर दिया। विधायकों ने मिलकर टेबल पलटने की भी कोशिश की, जिसे देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भड़क गए। विपक्ष को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप मेरी खूब बुराई करिए, मैं ताली बजाऊंगा। मगर काम को होने दीजिए। अगर कोई बात है तो लिखकर दीजिए, कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बिहार में पुलिस का एक्शन, अपराधियों के पीछे खुद पिस्टल लेकर दौड़े SP