---विज्ञापन---

बिहार

‘तेजस्वी यादव अब खैर नहीं तुम्हारी’, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने RJD और लालू प्रसाद यादव पर किया कटाक्ष

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती दी है और लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए RJD के जंगलराज को याद किया है. पढ़ें अमिताभ ओझा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 5, 2025 13:12
Nityanand Rai | Tejashwi Yadav | lalu Prasad Yadav
बिहार में काफी समय से जुबानी जंंग और पोस्टर वार चल रहा है.

Nityanand Rai Statements: बिहार की राजनीति में आज एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता (RJD), पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि RJD के लोग बिहार में जंगलराज लेकर आए. तेजस्वी यादव, अब तुम्हारी खैर नहीं है. बिहार की जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में तुम्हे और तुम्हारी पार्टी को धूल चटा देगी. जिस सरकार में अपराधी को संरक्षण मिले, उसे सरकार कहना ही बेकार है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले भिड़े सांसद-विधायक, बेगूसराय में अस्पताल भूमिपूजन का श्रेय लेने की मची होड़

तेजस्वी यादव को नित्यानंद की सीधी चुनौती

नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सच को स्वीकार करो और तब जाकर चुनाव के मैदान में उतरो. बिहार की जनता सच जानती है और जवाब देना भी जानती है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब भी जंगलराज के उन दिनों को याद करके सिहर उठती है, जब अपराध और भय आम बात थी. बिहार के लोग RJD के जंगलराज को अच्छी तरह वाकिफ हैं. उन 15 सालों में 32 हजार से ज्यादा अपहरण की घटनाएं हुईं. यह कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि सरकारी आंकड़ा है. अपहरण उद्योग बन चुका था और हत्या की घटनाएं तो लाखों में थीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 5 लाख ग्रेजुएट छात्रों को मिलेगा 1000 रुपए मासिक भत्ता, बिहार के युवाओं को PM मोदी ने दिया तोहफा

RJD पर लगाया हत्याएं कराने का आरोप

राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि RJD के जंगलराज में FIR तक दर्ज नहीं होती थी. गरीबों को पोलिंग बूथ तक जाने से रोका जाता था और पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी जाती थी. 15 साल के जंगलराज में 59 नरसंहार हुए थे. बच्चों तक को स्कूल भेजने में डर लगता था, क्योंकि अपहरण और हत्या आम बात हो गई थीं. उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तक को बोलना पड़ा था, क्योंकि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए थे कि वे सत्ताधारियों के संरक्षण में थे. लालू यादव के घर से ही अपराधियों को संरक्षण मिलता था. अपराधियों को बचाने की हरसंभव कोशिश होती थी.

यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछे 5 सवाल, राहुल गांधी के आरोपों पर भी जवाब की मांग

2020 के विधानसभा चुनाव का किया जिक्र

साल 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को जब अंतिम चरण का मतदान हुआ था, तब किसी ज्योतिष ने तेजस्वी यादव से कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. बस फिर क्या था, RJD के गुंडों ने 2 दिन तक बिहार में तांडव मचा दिया. उस भय से बिहार ना सोया था, ना खाया था. लेकिन बिहार अब बदल चुका है. अब बिहार कानून, विकास और सुशासन की राह पर है. जो लोग जंगलराज की वापसी का सपना देख रहे हैं, उन्हें जनता इस बार जवाब देगी.

First published on: Oct 05, 2025 01:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.