---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव के लिए NDA के उम्मीदवारों पर आया अपडेट, दिल्ली में इस तारीख को फाइनल होंगे नाम

NDA candidates for Bihar elections 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए NDA के उम्मीदवार कब तय होंगे? इसपर अपडेट सामने आ गया है. उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की मीटिंग 5 अक्टूबर को दिल्ली में हो सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 3, 2025 18:20
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 BJP strategy, Amit Shah Patna meeting NDA elections Bihar assembly polls 2025 date announcement,BJP booth level organization Bihar 2025 NDA unity plan against opposition Bihar,Amit Shah Bihar election preparations October,Bihar 2025 elections voter list finalization,BJP Amit Shah law and order focus Bihar,NDA achievements promotion Bihar polls,Bihar Vidhan Sabha 243 seats NDA target
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

NDA candidates for Bihar elections 2025: बिहार चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की पटना में होने वाली बैठक के बाद दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी. बीजेपी की 4-5 अक्तूबर को पटना में बैठक होगी. बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य और सीआर पाटिल की मौजूदगी में बैठक होगी. इस बैठक में बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा रहेंगे. बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की दो दिन की बैठक कल से पटना में होनी है. इसके बाद अगले-दो तीन दिनों में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों पर चर्चा शुरू करेगी. 

सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा

पटना की बैठक के बाद दिल्ली में बिहार बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक होगी. बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी. इसी बीच, बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा करेगी. इसपर दिल्ली में सभी दलों के बीच बातचीत होगी. बीजेपी चिराग पासवान, हम नेता जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. सीट शेयरिंग के बाद ही ये अंतिम फैसला होगा कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी.

इन दिग्गजों को चुनाव में उतार सकती है भाजपा

सूत्रों का कहना है कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, रामकृपाल यादव और सुशील सिंह के नाम पर पार्टी विचार कर रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पार्टी नेताओं का कहना है कि फैसला केंद्रीय चुनाव समिति ही करेगी.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 03, 2025 06:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.