बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के लिए 38 जिलों में 46 सेंटर बनाए गए हैं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है. ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को दो लेयर वाली सिक्योरिटी में रखा गया है. स्ट्रॉन्ग रूम कैंपस की सिक्योरिटी सेंट्रल आर्म्ड पैरामिलिट्री फोर्सेज (सीएपीएफ) को सौंपी गई है, जबकि बाहरी सुरक्षा जिला पुलिस को सौंपी गई है. 24 घंटे सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है.










