Bihar assembly monsoon session 2025: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान महागठबंधन विधायकों द्वारा मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) के निरीक्षण को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन पर राज्य सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मुद्दा सिर्फ एक “सियासी शोर” है।
श्रवण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, अगर विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा है, तो सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन जब मुद्दों का अभाव होता है, तब इस तरह के विषय लाए जाते हैं। सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने विधानसभा परिसर में काला कपड़ा पहनकर प्रदर्शन किया था, उनका आरोप है कि वोटर लिस्ट के पुन निरीक्षण के नाम पर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं का नाम जानबूझकर हटाया जा रहा है।
एनकाउंटर पर मंत्री का बड़ा बयान
बिहार में हाल के दिनों में बढ़े पुलिस एनकाउंटर और विशेष रूप से भोजपुर जिले में हुई गोलीबारी की घटना पर भी मंत्री श्रवण कुमार ने सरकार की ओर से सफाई दी। उन्होंने कहा, बिहार में कानून का राज है। यदि कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा, तो जवाब में पुलिस भी गोली चलाएगी। यह सुशासन का हिस्सा है। भोजपुर की घटना में भी पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई है। उन्होंने यह भी कहा कि, कानून अपना काम कर रहा है और पुलिस को अगर किसी स्थिति में कार्रवाई करनी पड़ी, तो वह सुशासन के दायरे में ही होगी।
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा, स्पीकर का रास्ता रोक रहे विधायकों को मार्शलों ने हटाया
सियासत और सुशासन की टकराहट
विधानसभा के पहले दिन से ही राज्य की सियासत में गरमाहट बनी हुई है। जहां विपक्ष वोटर लिस्ट, कानून व्यवस्था और सरकार की कथित निष्क्रियता को लेकर हमलावर है, वहीं सरकार अपनी नीतियों को ‘सुशासन’ की संज्ञा देकर बचाव में खड़ी है। मंत्री सर्वन कुमार का यह बयान उसी राजनीतिक माहौल में सरकार की स्थिति को स्पष्ट करने वाला माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः बिहार में इन अफसरों को नहीं भाई खादी, राजनीति में उतरे इन दिग्गजों को मिली हार