Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Bihar: 5 बोगी छोड़कर आगे निकल गया इंजन, यात्री देखते रह गए, फिर…

Bihar: बिहार के बेतिया में गुरुवार को मझौलिया स्टेशन के पास सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे इंजन से अलग हो गए। यह हादसा मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। हादसे के बाद कोच में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। 200 मीटर दूर जाने के बाद जैसे ही ड्राइवर को हादसे का पता चला, […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 2, 2023 16:32
Share :
Satyagarh Express Train, Train detach from engine, Train Accident Probe, Train Accident In Bihar
यह हादसा मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। हादसे के बाद कोच में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई।

Bihar: बिहार के बेतिया में गुरुवार को मझौलिया स्टेशन के पास सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे इंजन से अलग हो गए। यह हादसा मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। हादसे के बाद कोच में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। 200 मीटर दूर जाने के बाद जैसे ही ड्राइवर को हादसे का पता चला, उसने ट्रेन को रोक दिया।

ट्रेन आनंद बिहार टर्मिनल जा रही थी

यह हादसा सुबह करीब 10 बजे का है। हादसे की जानकारी पाकर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बोगियों को जोड़कर रक्सौल जिले से नई दिल्ली के लिए रवाना किया। ट्रेन बिहार (Bihar) आनंद बिहार टर्मिनल जा रही थी। फिलहाल किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

Satyagarh Express Train, Train detach from engine, Train Accident Probe

हादसे के बाद ट्रैक पर खड़ी बोगी।

अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दो बोगियों को आपस में जोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले कपलिंग में खराबी की वजह से बोगियां इंजन से अलग हुई थीं।

यात्रियों का कहना है कि हादसे के दौरान उन्हें तेज झटका लगा। अफरा-तफरी के बीच यात्री ट्रेन के गेट पर पहुंचे तो देखा कि करीब 7 बोगी इंजन के साथ आगे निकल गई। जबकि 5 बोगी पीछे छूट गई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रैक बाधित रहा।

पिछले साल भी हुआ था हादसा

दिसंबर 2022 में बिहार के तनकुप्पा स्टेशन पर एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसके बाद दो ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। जबकि कई अन्य को डायवर्ट कर दिया गया था। जांच में सामने आया था कि ये हादसा ब्रेक जाम होने के कारण हुआ था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें: Union Budget 2023: इन 8 रूट्स पर 140 किमी की स्पीड से दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन, जानिए खासियत

First published on: Feb 02, 2023 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें