---विज्ञापन---

बिहार

Bihar New Amrit Bharat Train: दिल्ली-लखनऊ से बिहार को जोड़ेंगी 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, देखें रूट

बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। जो बिहार को दिल्ली और लखनऊ से जोड़ेंगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा करने का मौका मिलेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 18, 2025 21:31

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर है। बिहार विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है, ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम होने वाला है। इस बीच पीएम मोदी ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली, दरभंगा से गोमतीनगर, मालदा टाउन से गोमतीनगर और बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के बीच चलेंगी। ये सभी ट्रेने 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी, जिसमें यात्रियों को काफी आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा करने का मौका मिलेगा।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने आज बिहार और पश्चिम बंगाल की जनता को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 18 जुलाई का दिन बिहार की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है।

यहां देखें चारों ट्रेनों की पूरी जानकारी

---विज्ञापन---

राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली

राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ी सं. 03261 का उद्धाटन राजेन्द्र नगर से किया गया। ये ट्रेन 11:45 बजे पर राजेंद्र नगर से चलेगी और पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी एवं गाजियाबाद रुकते हुए अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दरभंगा से गोमनीनगर

दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ी सं. 05561 का उद्घाटन दरभंगा से किया गया। जो दरभंगा से 11:45 बजे चलकर कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, घोड़ासहन, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, फिर अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रूककर नेक्स्ट डे 4:05 बजे गोमतीनगर पहुंच जाएगी।

बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार

बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ी सं. 05599 का उद्घाटन बापूधाम मोतिहारी से किया गया। ये ट्रेन मोतिहारी से 11:45 बजे चलकर सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसबा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

मालदा टाउन से गोमतीनगर अमृत भारत

मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ी सं. 03435 का उद्घाटन भागलपुर से किया गया। ये ट्रेन भागलपुर से 11:45 बजे चलकर सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, मानपुर, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अध्योध्याधाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 8:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें-  ‘चंपारण ने गांधीजी को दिखाई थी राह’, बिहार के मोतिहारी में बोले PM मोदी

First published on: Jul 18, 2025 12:45 PM

संबंधित खबरें