---विज्ञापन---

15 दिनों में एक ही घर में दो बार चोरी, फिर भी पुलिस ने चोर को छोड़ा; बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव

Bihar Begusarai News : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। 15 दिनों के अंदर एक ही घर में दो बार चोरी करने के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। पुलिस की इस हरकत से नाराज पीड़ित परिवार ने एसपी और डीएसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Oct 30, 2024 18:37
Share :
Bihar Chinese nationals, bihar news, bihar police, bihar chinese nationals arrest, bihar police arrests china men, illegal china immigrants bihar
(File Photo)

Bihar Begusarai News (जीवेश तरुण, बेगूसराय) : बिहार के बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच एक बार फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने 15 दिनों में दो वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी को छोड़ दिया। अपराधी के बाहर आने के बाद से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस की इस हरकत से नाराज परिवार ने एसपी और डीएसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव वार्ड नं 18 की है, जहां एक आरोपी ने 15 दिनों के अंदर दो वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाश ने पहले घर के आगे चक्कर लगाया और फिर इधर-उधर देखकर घर में लगे सीसीटीवी को उड़ा ले गया। करीब 15 दिन पहले इसी चोर ने सीसीटीवी को तोड़कर घर में घुसा और साइकिल चोरी कर ली। चोर जब सीसीटीवी तोड़ रहा था तब उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : फेक IPS बन गया ‘सिंघम’! गुंडों से की फाइट, सोशल मीडिया पर नया वीडियो वायरल

15 दिनों में एक ही घर में दो बार चोरी

---विज्ञापन---

वार्ड नंबर 18 में रहने वाले आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि वे सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि गेट पर लगा सीसीटीवी गायब है। जब उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग चेक की तो 15 दिन पहले आए चोर ने इस घटना को अंजाम दिया। 15 दिन पहले वे अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा में मेला देखने गए थे, जब सुबह करीब 4 बजे में आए तो देखा कि गेट का ताला टूटा और चोर साइकिल उड़ा ले गया था। इससे पहले वहां लगे कैमरे को चोर ने तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : Video: JDU का मतलब ‘जहां दारु अनलिमिटेड’, RJD ने नीतीश की पार्टी पर कसा तंज

पीड़ित परिवार ने एसपी-डीएसपी से की ये मांग

पहली घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद चोर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। दूसरी बार सिंघौल थाने की पुलिस मामले की जांच करने के बजाए पीड़ित परिवार पर ही उल्टा धौंस दिखाने लगी। इससे नाराज पीड़ित परिवार ने जिले के एसपी और डीएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Oct 30, 2024 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें