---विज्ञापन---

बिहार के इस शहर में 20 मिनट में 40 लाख की लूट, 2 बदमाशों को दुकानदार ने मारी गोली, छत से कूद भागे डकैत

Begusarai Jewellery Shop Robbery Case: बिहार में 40 लाख की डकैती का मामला सामने आया है। बेगूसराय में वारदात हुई है। पांच बदमाश दिनदहाड़े डकैती डालने में कामयाब हो गए। हालांकि दुकानदार ने भी बहादुरी दिखाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दावा है कि जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 21, 2024 17:05
Share :
Bihar Crime News

Begusarai Robbery Case: (जीवैश तरुण, बेगूसराय) बिहार के बेगूसराय में 20 मिनट में 40 लाख की डकैती का मामला सामने आया है। बता दें कि दिनदहाड़े स्वर्ण आभूषण की दुकान में 5 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें बदमाशों की गोली से दुकानदार का एक कर्मचारी घायल हो गया। जबकि दुकानदार द्वारा फायरिंग करने से दो बदमाश वहीं गिर गए। जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर अस्पताल में दाखिल करवाया है। बदमाश इस दौरान पीपी ज्वेलर्स के करीब 40 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए। वारदात नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक समिति की ज्वेलर्स की शॉप पर हुई है।

यह भी पढ़ें:करवा चौथ पर पत्नी ट्रेन से कटी, फिर पति ने उसकी साड़ी से लगाया फंदा; जयपुर में कपल ने इस वजह से दी जान

---विज्ञापन---

वारदात के संदर्भ में व्यवसायी प्रमोद पोद्दार ने बताया कि आज करीब 1 बजे मेरा बेटा राजीव अपनी दुकान पर था। तभी दो बदमाश अंदर आए और फर्स्ट फ्लोर पर जाकर विभिन्न तरह के जेवरात देखने लगे। इसके बाद सभी बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर लूटपाट करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर फायरिंग की। अपराधियों की फायरिंग में उनके स्टाफ मेंबर अजय को गोली लग गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। उनके द्वारा की गई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी। दोनों घायल बदमाश वहीं गिर गए। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है।

पुलिस से की थी सुरक्षा की डिमांड

स्वर्ण आभूषण व्यवसायी ने बताया कि बाकी के बदमाश लगभग 40 लाख रुपये के आभूषण लूटकर ले गए हैं। वे लोग धनतेरस को लेकर तैयारियों में जुटे थे। पहले ही प्रशासन को सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी उनकी सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस ने कुछ नहीं किया। वारदात के बाद एसपी मनीष के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसपी मनीष ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें:करवा चौथ पर महिला सिपाही से कानपुर में रेप, उंगुली चबाई; चेहरा नोंचा… ऐसे पकड़ा गया दरिंदा

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 21, 2024 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें