---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में बिलखते पति के सामने बेवफा निकली बीवी, बच्चे को छोड़ प्रेमी को चुना

बेगूसराय के सदर अस्पताल में पत्नी के प्रेमी संग चले जाने के बाद पति का सड़क पर लोट-लोट कर रोना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्नी ने बचपन के दोस्त से शादी कर ली, जबकि पति गिड़गिड़ाता रहा। जानिए क्या है पूरा मामला।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 11, 2025 12:39
Bihar viral news
Bihar viral news

Bihar News (जीवेश तरुण): पति पत्नी और वो के चक्कर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बिहार के बेगुसराय के सदर अस्पताल में एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। दरअसल पत्नी और बच्चे के सामने पति घंटों रोता और गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पत्नी को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो अपने प्रेमी के साथ चली गई। इस मामले में पत्नी के जाने के बाबजूद पति का जमीन पर लोट पोट कर रोना पुलिस द्वारा रोकना फिर भी पागलों की तरह पति का पत्नी को रोकने के लिए भागना दिल को झकझोड़ देने वाला था।

बचपन के प्रेमी संग पत्नी फरार

खबर बिहार के बेगुसराय से है जहां आयशा खातून नाम की महिला ने पहले शादी की और फिर बचपन के प्रेमी के साथ पत्नी फरार हो गई। पत्नी को पाने की जिद में पति का रो रो कर बुरा हाल। पति के लाख रोने और गिड़गिड़ाने पर भी पत्नी का पति को छोड़ कर चले जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। उस महिला ने अपने बच्चे की भी परवाह नहीं की और प्रेमी संग निकल गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मुस्कान की पहली बेटी पर अब इस परिवार का दावा, बोले-हमारे साथ ही रहेगी पीहू

2020 में हुई थी शादी

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सन्हा की रहने वाली आयशा खातून और शहजाद की शादी 2020 में धूम धाम से हुई थी। शादी के के बाद से ही दोनों में तकरार होने लगी। तकरार की जड़ लड़की का क्लास मेट था जिससे लड़की अक्सर बातचीत किया करती थी। इसी बात से पति अक्सर नाराज रहता था और मारपीट आदी किया करता था। बात बिगड़ती गई और लड़का-लड़की को लेकर दिल्ली चला गया। लड़की का आरोप है की वहां भी वो उसके साथ मारपीट किया करता था।

---विज्ञापन---

पति जबरन करता था गलत काम

लड़की का आरोप है की शादी से पहले लड़के ने बताया था कि उसका दिल्ली में घर है जमीन है, लेकिन वो सब झूठा था। दिल्ली जाने के बाद उसने कभी अपने दोस्त से बात नहीं करती थी पर पति उसपर आरोप लगाता और मारपीट करता था। पति नशीली दवा खाकर उसके साथ गलत किया करता था। लड़की ने पति पर आरोप लगाया है की अगर वो उसके पास गई तो वो मेरी बेटी और मुझे मार देगा। उसने अपने दोस्त के साथ शादी कर ली है। वहीं उस महिला के पति का कहना है की वो अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता।

यह भी पढ़ें: दामाद संग भागी सास की मिली लोकेशन… जानें कहां है बेटी का घर बर्बाद करने वाली मां

First published on: Apr 11, 2025 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें