Begusarai News (जीवेश तरुण): बिहार के बेगूसराय में 5 बच्चों की मां को एक डाटा ऑपरेटर के साथ आपत्तिजनक हालत में को गांव वालों ने पकड़ा। पहले तो ग्रामीणों ने डाटा ऑपरेटर की जमकर धुनाई की। फिर उसे पंचायत के हवाले कर दिया गया। पंचायत ने फैसला सुनाया कि डाटा ऑपरेटर को 5 बच्चों की मां के साथ शादी करनी होगी और गांव छोड़कर जाने का आदेश दे दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
ग्रामीणों ने की युवक की पिटाई
यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा गांव का है। जहां पंचायत के फैसले के बाद दोनों की शादी कर दी गई। बता दें, डाटा ऑपरेटर एक बच्चे का पिता है। पंचायत के आदेश के बाद डाटा ऑपरेटर ने 5 बच्चों की मां की मांग में सिंदूर भरकर अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। महिला ने बताया कि पिछले सालभर से डाटा ऑपरेटर विकास के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह पांच बच्चों की मां है। अब वह अपने बच्चों के साथ अपने नए पति के साथ रहना पसंद करेगी। वहीं, डाटा ऑपरेटर का कहना है कि वह भी नई पत्नी के साथ रहना चाहता है।
बिहार के बेगूसराय में 5 बच्चों की मां को लोगों ने एक बच्चे के पिता के साथ पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने प्रेमी एक बच्चे के पिता की पिटाई कर दी. फिर दोनों की शादी भी करा दी. #BiharUpdates #Bihar #BiharNews #Begusarai pic.twitter.com/1t8q0FlowT
— 🆁🅰🅱🅸🆂🅷🅿🅾🆂🆃 (@rabishpost) April 23, 2025
---विज्ञापन---
बता दें, आपत्तिजनक हालत में डाटा ऑपरेटर और महिला के मिलने की खबर मिलते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ गांव में जमा हो गई। फिर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपित को अपने साथ ले गई।
एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
ग्रामीणों के अनुसार, महिला गांव के ही पप्पू महतो की पत्नी नीलम देवी 5 बच्चों की मां है। इसी गांव में घर बनाकर रह रहे डाटा ऑपरेटर के साथ 1 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 3 महीने पहले भी लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। उस समय पंचायत ने मामले को शांत कर दिया था। फिर अब दोनों मंगलवार को गांव के बाहर लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद लोग आगबबुला हो गए और दोनों को पकड़ कर पहले पिटाई की गई। इसके बाद गांव वालों ने दोनों की शादी करा दी।
ये भी पढ़ें- आपसी विवाद सुलझाने गई पुलिस पर किया ग्रामीणों ने हमला, हवलदार का पैर तोड़ा, 7 घायल